Ayodhya Ram Mandir Anniversary: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के पंचामृत अभिषेक के बाद रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया गया और उन्हें पीतांबर वस्त्र पहनाए गए.
Ayodhya Ram Mandir Anniversary: उत्तर प्रदेश के अयोध्या के साथ पूरा देश एक बार फिर से राममय हो गया. मंत्रोच्चार-बधाई गीतों से फिर अयोध्या एक बार फिर से गूंज रही है. इसका कारण है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जिसके लिए शनिवार से समारोह की शुरुआत हो चुकी है. रामलला की विशेष पूजा के बाद पुजारियों ने रामलला का पंचामृत अभिषेक किया और गंगाजल से नहलाया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल हुए.
11 से 13 जनवरी तक होंगे कार्यक्रम
रामलला के अभिषेक के बाद रामलला का विशेष श्रृंगार किया गया गया और उन्हें पीतांबर वस्त्र पहनाए गए. बता दें कि इस पीतांबर वस्त्र की बुनाई सोने और चांदी के तारों से बुनाई की गई है. साथ ही हीरा जड़ित मुकुट पहनाया गया. पंचामृत अभिषेक के बाद रामलला का 5 पुजारियों ने विधिवत श्रृंगार किया और उन्हें आभूषण भी पहनाए. पूरे राम मंदिर और अयोध्या के सभी विशेष स्थानों को विदेशी फूलों से सजाया गया है.
VIDEO | Abhishekam of Ram Lalla was done on the first anniversary of 'pran pratishtha' at Ram Temple, Ayodhya.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 11, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/eg9sXOvG40
इस दौरान उत्तर प्रदेश दिल्ली, मध्य प्रदेश और हिमाचल समेत देश के लगभग 10 राज्यों से लोग रामलला के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि 11 जनवरी को पहली वर्षगांठ भारतीय काल गणना के अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी को मनाई जा रही है. ऐसे में 11 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक तीन दिन तक पूरे अयोध्या में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. रामलला की पूजा करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसाद ग्रहण किया और एक जनसभा को संबोधित भी किया.
यह भी पढ़ें: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर होंगे विशेष आयोजन, देखें तीन दिन का पूरा कार्यक्रम
रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025
रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥
जय जय श्री राम! pic.twitter.com/BTAslmWte9
राम मंदिर आंदोलन का किया जिक्र
हनुमाञ्श्रीप्रदो वायुपुत्रो रुद्रोऽनघोऽजरः।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 11, 2025
अमृत्युर्वीरवीरश्च ग्रामवासो जनाश्रयः॥
श्री अयोध्या धाम स्थित श्री हनुमानगढ़ी में आज संकटमोचन श्री हनुमान जी के दर्शन-पूजन कर सभी के कल्याण और उन्नति हेतु प्रार्थना की।
जय बजरंगबली! pic.twitter.com/v1if3v7wVQ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और महंत धर्मदास के अलावा कई संत मौजूद रहे. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कई बड़ी बातों का जिक्र किया. एकता का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि कई कारणों से हमारे पूज्य आराध्य देव स्थल अपमानित हो रहे थे. अगर हम जाति के नाम पर विभाजित होते रहेंगे, तो ऐसे ही हमें अपमानजनक स्थितियों का सामना करना पड़ेगा. अगर हम कमजोर होंगे, तो इसका नुकसान हमारे पूज्य धर्मिक स्थलों को भुगतना होगा और बहन-बेटियों को भुगतना होगा. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए आज की आवश्यकता है कि हमारे वर्तमान के साथ भविष्य को भी सुरक्षित रखा जाए.
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक… pic.twitter.com/DfgQT1HorT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2025
उन्होंने आगे कहा कि एकता के सूत्र के साथ एकात्मता को देश में मजबूत करना होगा, जिससे सनातन धर्म भी मजबूत बनेगा. राम मंदिर आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 500 वर्षों में 1528 से लेकर 6 दिसंबर 1992 के बीच का इतिहास उठाकर देखेंगे, तो हर 15 से 20 साल के बीच हिन्दू समाज प्रभु की जन्मभूमि को प्राप्त करने के लिए लगातार संघर्ष करता रहा.
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक… pic.twitter.com/DfgQT1HorT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2025
यह भी पढ़ें: ‘मैं मनुष्य हूं, देवता नहीं’, पीएम मोदी ने खोले कई राज, जानें पहले पॉडकास्ट में क्या-क्या बताया
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram