Haryana Assembly Election 2024 : आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) एक्टिव हो गई है. पार्टी ने राज्य में अपना गारंटी कार्ड लॉन्च कर दिया है और दिल्ली की तरह लोगों को सुविधा देने का वादा किया है.
20 July, 2024
Haryana Assembly Election 2024 : हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने शनिवार को पड़ोसी राज्य के लिए 5 ‘केजरीवाल की गारंटी’ पेश की. राज्य को लोगों को AAP की तरफ से पेश गारंटी में मुफ्त बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, राज्य की प्रत्येक महिला को 1,000 प्रति माह और युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. 5 गांरटी का शुभारंभ करने के बाद सुनीता केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) भी मौजूद रहे.
सैन्य भर्ती को लेकर AAP ने साधा BJP पर निशाना
सीएम अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के मामले में न्यायिक हिरासत में मौजूद हैं, इसलिए वह इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं हो पाए. AAP ने घरेलू श्रेणी के लिए मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक खोलने और मुफ्त चिकित्सा समेत कई वादे किए हैं. इस मौके पर संजय सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि आप लोग कोशिश करें कि राज्य में अबकी AAP की सरकार बने. इसके अलावा, संजय सिंह ने सैन्य भर्ती अग्निपथ योजना सहित कई मुद्दों पर राज्य की BJP सरकार पर निशाना साधा.
‘AAP जो गारंटी देती है उसे पूरा करती है’
संजय सिंह ने BJP सरकार पर लोगों से झूठे और खोखले वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि AAP जो गारंटी देती है उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. संजय सिंह ने दावा किया कि हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं और बड़ी उम्मीद से विकासवादी पार्टी की ओर देख रहे हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने राज्य में कई स्तर पर चुनाव लड़े हैं, लेकिन अभी तक चुनावी सफलता नहीं मिल सकी है.
यह भी पढ़ें- Manoj Soni कौन हैं ? जिन्होंने UPSC चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा; कभी बचपन में सड़कों पर बेची थी अगरबत्ती