बिहार के भोजपुर जिले में पिता ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपने चार बच्चों के साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई,जबकि पिता और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी है.घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
BIHAR: बिहार के भोजपुर जिले में पिता ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपने चार बच्चों के साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई,जबकि पिता और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी है.घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई.मालूम हो कि पत्नी की भी पिछले साल छत से गिरकर मौत हो गई थी. जब यह घटना घटी, उस समय घर के सभी लोग गांव में ही किसी शादी में गए थे.
पिता अरविंद ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, यह अभी तक सवाल बना हुआ है. जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव में एक पिता ने अपने चार बच्चों के साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया. घटना के बाद जब घर के बाकी सदस्य पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद दरवाजे को तोड़ा गया और देखा कि पिता सहित उनके चारों बच्चे गंभीर हालत में पड़े थे. परिजनों ने उन पांचों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. अरविंद कुमार उनकी पुत्री नंदनी कुमारी (12) डॉली कुमारी (5) आदर्श कुमार (10) और टोनी कुमार (6) की हालत गंभीर थी. इलाज के दौरान दो बेटी और एक बेटे की मौत हो गई.
पुलिस ने शुरू की घटना के कारणों की जांच
मृतकों में नंदनी कुमारी, डॉली कुमारी और टोनी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची बिहिया थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिछले साल पत्नी की छत से गिरकर मौत हो गई थी, तब से वह गुमसुम रहता था.
लोगों ने कहा कि अवसाद में होने के कारण उसने पहले सभी बच्चों को विषाक्त खिलाया फिर खुद खाकर आत्महत्या ही कोशिश की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी तरह से छानबीन की जाएगी और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि पत्नी की मौत के बाद से पिता अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान चल रहे थे.
ये भी पढ़ेंः आर्मी के 30 जवानों को किया ढेर, 182 लोगों को बनाया बंदी; जानें क्या है बलूचिस्तान लिबरल आर्मी का प्लान?