IPL 2024 : आईपीएल में लक्ष्य का पीछे करने उतरी टीमों के लिए सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी होती है. लेकिन हम यहां पर उन पार्टनरशिप की बात करने जा रहे हैं जिसमें दो खिलाड़ियों ने साझेदारी तो शानदार की लेकिन अपने अंतिम पड़ाव पर टीम मैच हार गई.
03 May, 2024
IPL 2024 : क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में साझेदारी सबसे अहम होती है, क्योंकि इसके बिना टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने या लक्ष्य का पीछे करने में नाकाम हो जाती है. अगर कोई बल्लेबाज में फॉर्म में खेल रहा है और उसे एक बड़ी साझेदारी न मिले तो वह मैच जीताने में सफल नहीं हो सकता है. यही फॉर्मेट आईपीएल में भी लागू होता है जहां पार्टनरशिप बहुत जरूरी होती है. हालांकि कई बार बड़ी साझेदारी के बाद भी हार का सामना करना पड़ता है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की शतकीय साझेदारी होने के बाद भी टीम मैच हार गई.
आईपीएल की तीन सबसे बड़ी साझेदारी
फाफ-डू प्लेसी-ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान 226 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछे करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 15 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए लेकिन तीसरे विकेट के लिए फाफ-डू-प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने 126 रनों की साझेदारी की और यहां से दोनों प्लेयर टीम को मजबूत स्थिति में लेकर चले गए. हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद टीम के अन्य खिलाड़ी आगे रन नहीं बना पाए और 8 रन से मैच गंवा दिया.
यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की जोड़ी
आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 202 रनों का टारगेट दिया. इसका पीछे करते हुए RR के एक ही ओवर में 2 खिलाड़ी आउट हो गए. यहीं से यशस्वी जायसवाल (67) और रियान पराग (77) ने राजस्थान ने SRH के गेंदबाजों को जमकर धोया. जहां उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों 134 रनों की साझेदारी की. वहीं टीम को आखिरी ओवर में 13 रनों की जरुरत थी और वह 1 रन से हार गई.
केन विलियमसन-मनीष पांडे
आईपीएल 2018 के सीजन के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 218 तक अपना स्कोर पहुंचा दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद पूरे ओवर खेलकर तीन विकेट के नुकसान पर 204 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछे करने के दौरान केन विलियमसन (81) और मनीष पांडे (62) ने मिलकर 135 रनों की साझेदारी की. ये इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहसा की सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही है.