IPL 2024 : आईपीएल के 17वें सीजन से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने जमकर रन बनाए थे और उन्होंने युवा खिलाड़ी के रूप में एक पहचान बनानी शुरू कर दी है.
19 April, 2024
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के दौरान राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं होने को लेकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा को अब यशस्वी से फोन पर बात करके पूछना चाहिए कि वह रन क्यों नहीं बना पा रहे हैं.
क्या जायसवाल फ्लॉप खिलाड़ी साबित हुए?
आईपीएल के 17वें सीजन से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने जमकर रन बनाए थे और उन्होंने युवा खिलाड़ी के रूप में एक पहचान बनानी शुरू कर दी. जायसवाल से क्रिकेट फैंस ने काफी उम्मीद जताई थी कि वह आईपीएल के इस सीजन में जमकर रन बनाएंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. जायसवाल ने इस सीजन में सात मुकाबले खेले हैं और 121 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 39 रन रहा है. इस पूरे रिकॉर्ड को देखने के बाद वह कितने खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे हैं और अभी तक वह अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.
जायसवाल को रोहित शर्मा समझाए : आकाश चोपड़ा
आकास चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि मुझे यशस्वी जायसवाल के लिए थोड़ी चिंता हो रही है, क्योंकि वह इस तरह का खेल नहीं खेलते हैं. उन्होंने कहा कि यशस्वी कभी भी हर एक गेंद पर आक्रामक नहीं होते हैं. वह एक अच्छे प्लेयर हैं और टाइमिंग शॉट पर विश्वास करते हैं. आप कोई पहलवान या आंद्रे रसेल नहीं हैं. आपको अपना खेल खेलना चाहिए. आप चाहें तो कुमार संगकारा के साथ बातचीत कर सकते हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा को जायसवाल से संपर्क साधना चाहिए और उनसे कहना चाहिए कि आपको टी20 विश्व कप भी खेलना है, इसलिए जायसवाल को सावधानी बरतनी चाहिए और चौके-छक्के के चक्कर में आउट नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Nestlé Baby food Products: Nestlé को बड़ा झटका, बेबी फूड की बारीकी से जांच करेगा FSSAI