4 March 2024
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) का 11वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में 4-4 मैच खेले हैं, जहां पर दोनों ने ही 2-2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आईए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या है और पिच का हाल कैसा है।
पिच हुई थोड़ी धीमी
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी हो गई है, इसलिए अब यहां पर बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी मुश्किल होती दिख रही है। अब यहां पर टीम टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला करना पसंद कर रही है। क्योंकि यहां पर पिच का एडवांटेज मिल रहा है, हालांकि इससे पहले टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले रही थी। वैसे आमतौर पर यह पिच बल्लेबाजों को काफी मदद करती है। इसके साथ ही फास्ट गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। बता दें कि मैच 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा। अभी तक पॉइंट टेबल की स्थिति को देखा जाए तो यूपी वॉरियर्स 2 मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है और आरसीबी दो मैच जीतने और -0.015 रन रेट के कारण चौथे स्थान पर मौजूद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
यूपी वारियर्स (Women)
एलिसा हीली (C), के नवगिरे, सी अथापथु, ग्रास हैरिस, एस सहरावत, दीप्ति शर्मा, एस ठाकोर, पी खेममार, एस एक्सेलस्टोन, ए सरवानी और गायकवाड।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Women)
स्मृति मंधाना (C), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, ऋचा घोष, नादिन डी क्लर्क, जॉर्जिना वेरेहम, सोफी मोलिनेक्स, आशा शोभना, सिमरन बहादुर, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह।