31 March, 2024
Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने शनिवार (30 मार्च) को एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 21 रनों से हरा दिया. इस मैच को जितवाने में तेज गेंदबाज मयंक यादव (Fast Bowler Mayank Yadav) ने अहम भूमिका निभाई.
Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की असली जीत के हीरो तेज गेंदबाज 21 साल के मयंक यादव हैं. उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू पर ऐसा कहर बरपाया कि पंजाब किंग्स की टीम देखती रह गई. पंजाब का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 102 रन था, लेकिन मयंक की तूफानी गेंदबाजी ने मैच का पूरा पासा ही पलट दिया और लखनऊ सुपर जायंट्स ने आसानी से जीत हासिल कर दी.
कौन है मयंक यादव (Who is Mayank Yadav)
यहां पर बता दें कि साल 2022 में आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मयंक को 20 लाख रुपये में बेस प्राइस में खरीदा था. मयंक यादव दिल्ली की ओर से घरेलू मैच खेलते हैं. अब तक मयंक ने दिल्ली के लिए मैच खेले हैं, जिसमें 2 विकेट उन्होंने लिए हैं. मयंक ने 17 मैचों में 34 विकेट लिए हैं, जबकि 11 टी20 मैचों में इनके नाम पर 15 विकेट दर्ज हैं. मयंक ने साल 2023-2024 के दौरान आईपीएल में 2 विकेट लिए थे. मयंक यादव ने 4 ओवरों में 27 रन से 3 विकेट लिए और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के लिए भी चुना गया.
शनिवार को मयंक ने लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अपनी स्पीड से सभी को हैरान कर दिया. 12वें ओवर में उन्होंने 155.8 (लगभग 156) KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी की. जानकारों की मानें तो आईपीएल के मौजूदा सीजन की यह सबसे तेज गेंद थी. इसके अलावा, मयंक ने इस मुकाबले में कई बार 150 KMPH के बैरियर को क्रॉस किया. गेंदबाजी की रफ्तार तो दिखी ही साथ ही उनकी गेंदबाजी की लाइन और लेंथ भी बहुत सटीक रही. मयंक ने अपने पहले ओवर में 10 रन दिए, लेकिन फिर दूसरे ओवर में जोरदार वापसी के साथ जॉनी बेयरस्टो को एक शॉर्ट बॉल पर चौंका दिया. मयंक ने तीसरे ओवर में प्रभसिमरन सिंह को भी आउट कर दिया.
Mayank Yadav: साल 2024 आईपीएल की सबसे तेज गेंदें
(LSG बनाम पंजाब किंग्स) – मयंक यादव: 155.8 KMPH
(LSG बनाम पंजाब किंग्स) – मयंक यादव: 153.9 KMPH
(LSG बनाम पंजाब किंग्स) – मयंक यादव: 153.4 KMPH
(RR बनाम दिल्ली कैपिटल्स) – नांद्रे बर्गर : 153 KMPH –
(MI बनाम सनराइजर्स हैदराबाद) – गेराल्ड कोएत्जी: 152.3 KMPH
(RCB बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स) – अल्जारी जोसेफ: 151.2 KMPH
(CSK बनाम गुजरात टाइटन्स) – मथीशा पथिराना: 150.9 KMPH
ये भी पढ़ें- CSK VS RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला