Indian Premier League : पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 खोकर 206 रन बनाए थे और 207 रनों का लक्ष्य का पीछे करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट खोने के बाद 171 रनों पर सिमट गई.
26 April, 2024
Indian Premier League : सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाड़ी काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण टीम ने अभी तक 8 मैचों में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज कर तीसरे स्थान पर मौजूद है और इनमें से चार में पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते थे. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने कहा कि अच्छा स्कोर खड़ा करने की महारत हासिल करने के बाद अब टीम को टार्गेट का पीछा करने की क्षमता बढ़ानी होगी.
तीन बार 250 का स्कोर पार करने वाली टीम की हुई हार
पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 खोकर 206 रन बनाए थे और 207 रनों का लक्ष्य का पीछे करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट खोने के बाद 171 रनों पर सिमट गई है. सीजन में 250 के स्कोर को तीन बार पार करने वाली एसआरएच के लिए 207 का ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन टॉप और मिडल ऑर्डर की नाकामी के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.
लगातार विकेट गिरने से मैच का पल्टा पासा
डेनियल विटोरी ने कहा कि यह हार काफी निराशाजनक रही है. पिछले चार गेम्स में हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन जल्दी एक के बाद एक विकेट गिरने से सब बिगड़ गया. उन्होंने कहा कि हम हारे जरूर लेकिन आखिरी में अगर कुछ विकेट बचते तो हम चेज कर सकते थे. विटोरी ने कहा कि शुरू में हमारे ओपनर अच्छी खेल रहे थे और आज उनका दिन ज्यादा खास नहीं थे, वैसे भी यह क्रिकेट है जहां संभव से असंभव होने में एक मिनट भी नहीं लगता है. बदकिस्मति यह भी रही कि हमें मिडल ऑर्डर से ज्यादा सहयोग नहीं मिल पाया और यही हमारे लिए मैच में क्षतिपूर्ण रहा है. आईपीएल में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है, यहां कोई मैच आसान नहीं होता है.