08 February 2024
अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन होगा। कुशती का आयोजन 28 फरवरी से पटियाला में किया जाएगा। भारतीय कुश्ती महासंघ यानी डब्ल्यूएफआई के संचालन के लिए गठित तदर्थ समिति ने गुरुवार को ये ऐलान किया है।
पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 17 फरवरी के बीच ग्वालियर में किया जाना था, लेकिन कुछ राज्य संघ ने समय कम होने की वजह से इसमें हिस्सा लेने में असमर्थता जताई थी। इसके बाद तदर्थ समिति ने इसे स्थगित कर दिया था।
तदर्थ समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा अंडर-15 और अंडर-20 वर्ग की फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन और महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन अब 28 फरवरी से पांच मार्च तक पटियाला में नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान में किया जाएगा।
उन्होंने कहा राज्य संघों ने चैंपियनशिप की तैयारी के लिए ज़्यादा समय देने के लिए कहा था जिसके बाद ये फैसला किया गया।
बाजवा ने कहा कि इस चैंपियनशिप में 18 से 20 राज्यों के 1200 से 1400 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। तदर्थ समिति ने पिछले हफ्ते जयपुर में सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया था