T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून के बीच खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट से संबंधित रिजर्व डे को लेकर एक सूचना सामने आई है.
14 May, 2024
T20 World Cup 2024 : टी20 क्रिकेट फॉर्मेट का सबसे लोकप्रिय गेम है. एक तरफ जहां आईपीएल 2024 अपने अंतिम पायदान की ओर लगातार बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ 1 जून, 2024 से टी-20 विश्व कप शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज करने वाले हैं. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है.
क्रिकेट फैंस के बीच हुई आशंका पैदा
टी20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून के बीच खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट से संबंधित रिजर्व डे को लेकर एक सूचना सामने आई है. पहले मैच के लिए आईसीसी ने एक रिजर्व डे रख दिया है, जबकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. इससे अब क्रिकेट के फैंस में आशंका पैदा हो गई है. क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में आईसीसी का हवाला देते हुए कहा है कि 26 जून को त्रिनिदाद में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है.
मैच के लिए 250 मिनट रखे गए एक्स्ट्रा
वहीं 27 मई को गुयाना में होने वाले दूसरे टी-20 मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. अगर बारिश जैसे हालात पैदा हो जाते हैं तो 4 घंटे 10 मिनट यानी करीब 250 मिनट एक्स्ट्रा दिए गए हैं. सोशल मीडिया पर अब दर्शक अब काफी कंफ्यूज हो रहे हैं. अभी साफतौर से नहीं कहा गया है कि यह निर्णय क्यों लिया गया है. मामला यह है कि 26 और 27 मई को दोनों सेमीफाइनल मैच है. इस कारण कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup से पहले ये टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, दोनों टीमों के बीच खेली जा रही है T20 सीरीज