Triangular Cricket Series : स्कॉटलैंड ने मार्च महीने में ही यूएई के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. पहले मैच में हारने के बाद स्कॉटलैंड ने वापसी करते हुए दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली.
01 April, 2024
Triangular Cricket Series : टी20 विश्व कप 2024 के लिए विश्व की सभी टीमें तैयारियों में जुटी है. इसी बीच मई महीने के मध्य में नीदरलैंड्स में तीन देशों के बीच टी-20 सीरीज का आयोजन किया गया है. इसमें नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच खेली जाएगी. वहीं स्कॉटलैंड ने इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड का एलान कर दिया है.
UAE के खिलाफ 2-1 से की थी सीरीज अपने नाम
स्कॉटलैंड ने मार्च महीने में ही यूएई के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. पहले मैच में हारने के बाद स्कॉटलैंड ने वापसी करते हुए दो मुकाबलों में जबरदस्ती वापसी कर सीरीज को अपने नाम कर लिया. स्कॉटलैंड की जिन खिलाड़ियों को लेकर यूएई के खिलाफ मैदान में उतरी थी, उसमें ज्यादा बदलाव नहीं किया है. इसमें से दो खिलाड़ियों को बाहर बैठाया गया है. स्कॉटलैंड ने एंड्रयू उमीद की जगह 19 वर्षीय चार्ली टियर को टीम में जगह दी है, जबकि डेम्स डिकसन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
त्रिकोणीय सीरीज के लिए ऐसी है स्कॉटलैंड की टीम
रिची बेरिंगटन (C), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, गेविन मेन, जॉर्ज मुन्से, चार्ली टियर, सफयान शरीफ, मार्क वॉट और क्रिस सोल.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में IND vs PAK का मुकाबला अमेरिका के इस ग्राउंड में खेला जाएगा, ICC ने दी जानकारी