Rohit Sharma Retirement News : पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि मैं ज्योतिषी नहीं हूं और 2027 तक अभी कई सारे मैच खेले जाएंगे. इस दौरान बहुत कुछ उनकी फिटनेस और बल्लेबाजी पर निर्भर करता है कि वह अपने लक्ष्य का पीछा करते कहां तक पहुंचते हैं.
Rohit Sharma Retirement News : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की संन्यास की अफवाह तेजी से उड़ रही है. हालांकि, हिटमैन ने कभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह संन्यास का एलान कर देंगे. लेकिन क्या करें… सोशल मीडिया पर कोई अफवाह शुरू होती है तो वह तेजी से फैलने में समय नहीं लगाती है. वहीं, बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा विश्व कप 2027 खेलने की तैयारी कर रहे हैं. रोहित की संन्यास की खबरों के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चयनकर्ता रह चुके दिलीप वेंगसरकर भी मैदान में कूद गए हैं. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को संन्यास लेने की आजादी खुद से होनी चाहिए.
भारत ने जीता तीसरी बार खिताब
रोहित शर्मा की पहले खराब बल्लेबाजों को लेकर चारों तरफ आलोचना हो रही थी. इसी बीच उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न सिर्फ 76 रनों की पारी खेली बल्कि भारतीय टीम को खिताब जीताने में भी अहम भूमिका निभाई. चैंपियंस ट्रॉफी का सफर खत्म होने के बाद चर्चा होने लगी थी कि वह अब क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले लेंगे. लेकिन उन्होंने सभी अफवाहों पर विराम देते हुए कहा कि उन्होंने ने कहा कि जैसा चलता है वह आगे भी जारी रहेगा. अभी एक रिपोर्ट सामने जिसमें दावा किया गया है कि रोहित शर्मा ने लक्ष्य 2027 को ध्यान में रखते हुए अपने सहायक कोच अभिषेक नायर से सपंर्क साधा है और अपनी फिटेनस के साथ-साथ बल्लेबाजी पर भी चर्चा करनी शुरू दी है.
रोहित शर्मा खुद तय करें संन्यास लेने का फैसला
पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि मैं ज्योतिषी नहीं हूं और 2027 तक अभी कई सारे मैच खेले जाएंगे. इस दौरान बहुत कुछ उनकी फिटनेस और बल्लेबाजी पर निर्भर करता है कि वह अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए कितनी दूर तक पहुंचते हैं. इस बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है लेकिन यह जरूरी है कि वह एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप उत्कृष्ट प्लेयर साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लोग उनके संन्यास को लेकर क्यों अटकलें लग रहे हैं और यह पूरी तरह से अनुचित है. वेंगसरकर ने कहा कि रोहित जैसे कद के खिलाड़ियों को संन्यास का अधिकार उन पर ही छोड़ देना चाहिए.
यह भी पढ़ें- ICC पर भड़के पूर्व वेस्टइंडीज गेंदबाज, T-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पक्ष लेने का लगाया आरोप