T20 World Cup 2024 : टी-20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का एलान कर दिया. इसके पीछे की क्या वजह रही वो रोहित शर्मा ने खुद बताई.
30 June, 2024
T20 World Cup 2024 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने के बाद देश में जश्न माहौल का बना हुआ है. इसी बीच टीम इंडिया के दो स्टार बल्लेबाजों ने संन्यास का एलान कर दिया. सबसे पहले विराट कोहली ने कहा कि यह उनका आखिरी इंटरनेशनल टी-20 मैच है. वहीं, रोहित शर्मा ने भी टी-20 फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया. इसकी जानकारी ICC ने सोशल मीडिया एक्स पर दी.
विदा लेने का एक दम सही समय : रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि ‘टी-20 क्रिकेट से विदा लेने का यह सही समय है और मैं टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हर हाल में अपने नाम करना चाहता था. 17 साल बाद हमने फिर से इस पर अपना कब्जा जमाया है’.
मैंने टी-20 से अपने करियर की शुरुआत की
रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था. मैं साल 2007 से इस फॉर्मेट को खेल रहा हूं, जब पहला टी-20 विश्व कप खेला गया था उस दौरान भी मैं टीम इंडिया का हिस्सा था. तब से इसका आनंद ले रहा हूं. अब मैं इस फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं तो इसका हर पल मुझे याद आ रहा है.
रोहित शर्मा का ऐसा रहा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अपने करियर में 159 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 32.05 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से कुल 4231 रन बनाए हैं. उन्होंने 5 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित का सर्वाधिक स्कोर 121 रन है, जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Rohit-Virat Retirement: रोहित-विराट का ‘टी-20’ छोड़ना कितना बड़ा झटका? BCCI ने कहा- टीम को मुश्किल तो होगी थोड़ी!