Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि वह अभी कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे.
15 July, 2024
Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि T-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करने के बाद कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा. रोहित ने कहा कि आप मुझे कम से कम कुछ समय तक मैदान पर खेलते हुए देखेंगे. फिलहाल रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में छुट्टी मना रहे हैं.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे कप्तानी
पिछले दिनों BCCI सचिव जय शाह ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि रोहित मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (CT) में भारत की कप्तानी करते रहेंगे. बता दें रोहित ने अपनी कप्तानी में पिछले महीने टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिलाई थी.
30 जून को T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 29 जून को T20 वर्ल्ड कप जीतने के एक दिन बाद T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रोहित ने भारत की ओर से कुल 159 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 4231 रन बनाए हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा 5 शतक बनाने का रिकॉर्ड है.