Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि कभी-कभी थोड़ी सी किस्मत भी बड़े मैच के नतीजों को प्रभावित कर देती है.
23 August, 2024
Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने किस्मत को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी थोड़ी सी किस्मत भी बड़े मैच के नतीजों को प्रभावित कर देती है. अगर आपकी किस्मत अच्छी होती है तो आप हारा हुआ मैच भी जीत जाते हैं. अगर किस्मत खराब होती है तो जीता हुआ मैच भी हाथ से निकल जाता है. राहुल द्रविड़ ने इसके लिए वनडे विश्व कप फाइनल में भारत (India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मिली दिल तोड़ने वाली हार और T20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ शानदार जीत की मिसाल दी.
भारतीय क्रिकेटर निडर और आत्मविश्वासी हैं: राहुल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया (Team India) आने वाले सालों में सफलता हासिल करती रहेगी. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार (Suryakumar) की अगुआई में क्रिकेट में नए मुकाम हासिल करेगी. राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर अब निडर और आत्मविश्वासी हैं, उनके पास अपने कौशल को आगे बढ़ाने के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा भी है.
हमारे बाद का समय अभूतपूर्व रहा है
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर आप पिछले 12 वर्षों में खेल के तीनों प्रारूपों में मिली सफलता को देखें तो हमारे जाने के बाद का समय अभूतपूर्व रहा है. खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी ने फैब फाइव की विरासत को आगे बढ़ाया है. द्रविड़ खुद सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण के साथ फैब फाइव का हिस्सा थे जिसने दुनिया भर के क्रिकेट फैन को अपना मुरीद बनाया हुआ था.