PV Sindhu Badminton: दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पी वी सिंधू ने मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमिफाइनल्स में अपनी जगह बना ली है.
24 May, 2024
PV Sindhu Badminton: क्वालालंपुर में चल रहे मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में चीन की टॉप सीड हान युइ को हराकर भारत की पी वी सिंधू ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आपको बता दें कि दुनिया की 15वें नंबर की बैडमिंटन प्लेयर पी वी सिंधू ने अपनी विरोधी खिलाड़ी को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21-13, 14 -21 और 21-12 से हराया.
इस खिलाड़ी से होगा सामना
सेमिफाइनल्स में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधू का मुकाबला अब इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी या फिर थाईलैंड की बुसानन ओंगामरूंगफान से होगा. साल 2022 में सिंगापुर ओपन टूर्नामेंट जीतने वाली पी वी सिंधू ने क्वार्टर फाइनल मैच में दमदार खेल दिखाया. उन्होंने शुरूआती गेम में 11-5 से बढ़त बनाई.
चीनी खिलाड़ी की बेहतरीन वापसी
हालांकि चीनी खिलाड़ी ने गेम में संभल कर बेहतरीन वापसी की और पी वी सिंधू की बढ़त को कम कर दिया. वहीं, सिंधू ने मैच पर अपनी पकड़ कमजोर नहीं होने दी और लगातार 5 प्वॉइंट हासिल कर पहला गेम अपने नाम किया. दूसरे गेम में चीन की खिलाड़ी ने बेहतरीन शुरूआत करते हुए पांच-जीरो की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद सिंधू थोड़ा लड़खड़ाती दिखी और जल्द ही हान ने 15-2 की बढ़त हासिल कर ली और फिर गेम जीतकर मुकाबला एक-एक की बराबरी पर पहुंचा दिया.
सिंधू के बदले हुए अंदाज
हालांकि तीसरे गेम में पी वी सिंधू बदले हुए अंदाज में दिखाई दीं. शुरूआत में दमदार शॉट के सहारे सिंधू ने बढ़त को 11-3 पर पहुंचा दिया. हान इस बढ़त को कम नहीं कर पाईं. इसके बाद पी वी सिंधू ने तीसरा गेम 21-12 से जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
यह भी पढ़ेंः कौन होगा राहुल द्रविड़ की जगह लेने वाला नया कोच? जय शाह बोले- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से कोई संपर्क नहीं