England vs Australia Series : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम T20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे की चौंकाने वाली बात यह रही कि टीम में पैट कमिंस को जगह नहीं दी गई.
15 July, 2024
England vs Australia Series : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) को इंग्लैड और स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. 4 सितंबर को स्कॉटलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद 11 सितंबर से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके लिए बोर्ड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान कर दिया है. टीम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा पैट कमिंस (Pat Cummins) का बाहर होना है. इसके अलावा टीम की कप्तानी इस बार मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) को सौंपी गई है.
सीरीज से बाहर हुए कमिंस और स्टार्क
इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले जानी वाली सीरीज में पैट कमिंस को आराम दिया गया है और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को टीम से बाहर रखा गया है. इन दोनों गेंदबाजों को आराम देने का फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया गया है. आपको बता दें कि अमेरिका और कैरेबियन में टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस ने की थी. वहीं, सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर (David Warner) संन्यास ले चुके हैं और विकेटकीपर मैथ्यू वेड को टीम में जगह नहीं दी गई है.
इंग्लैड और स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम
T20 टीम : मिशेल मार्श (C), कूपर कोनोली, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंग्लिस, एडम जाम्पा, मार्कस स्टोइनिस और स्पेंसर जॉनसन.
ODI टीम : मिच मार्श (कप्तान), एलेक्स कैरी, सीन एबॉट, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, कैमरून ग्रीन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क.
यह भी पढ़ें- टेस्ट और वनडे क्रिकेट से ROHIT SHARMA कब लेंगे संन्यास? कप्तान ने खुद ही कर दिया खुलासा