Home Sports MS Dhoni T20s Records 2024: रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, विकेट कीपिंग में टॉप पर MS Dhoni; जानिए कौन-कौन है इनसे पीछे

MS Dhoni T20s Records 2024: रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, विकेट कीपिंग में टॉप पर MS Dhoni; जानिए कौन-कौन है इनसे पीछे

by Live Times
0 comment
History created by breaking records, MS Dhoni on top in wicket keeping; Know who is behind them

1 April, 2024

IPL 2024 सीजन में महेंद्र सिंह धोनी ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर लिया है. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ओवरऑल T20 क्रिकेट में 300 का शिकार करने वाले दुनिया के पहले विकेट कीपर बन चुके हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में रविवार को यह कामयाबी हासिल की.

MS Dhoni T20s Records 2024: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 31 मार्च (रविवार) को क्रिकेट में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. एक ऐसा रिकॉर्ड जो अभी तक पूरी दुनिया में कोई भी विकेटकीपर नहीं बना सका है. महेंद्र सिंह धोनी ने ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वर्ष 2024 के सीजन में बनाया है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बॉल पर पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे कैच आउट किया. इसी तरीके से महेंद्र सिंह धोनी ओवरऑल T20 क्रिकेट के दौरन 300 शिकार कर दुनिया के पहले रिकॉर्डतोड़ विकेटकीपर बन गए हैं. लिस्ट में पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल और भारत के दिनेश कार्तिक दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 274-274 विकेट लिया है.

MS Dhoni T20s Records 2024: T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेटकीपर शिकारी

300 – महेंद्र सिंह धोनी
274 कामरान अकमल
274 – दिनेश कार्तिक
270 – क्विंटन डिकॉक
209 – जोस बटलर

MS Dhoni T20s Records 2024: महेंद्र सिंग धोनी की कप्तानी का रिकॉर्ड

अपनी विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने कुल 332 मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है. टेस्ट के अलावा वन डे मैचों में भी उन्होंने अच्छा पारी खेली है. महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने 324 मैचों में कप्तानी की है. जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने इन 332 मैचों में से 178 मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाई है. वह बतौर बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे थे. महेंद्र सिंह धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 और 350 वनडे में 10773 रन बनाए हैं. इसके अलावा, 98 T20 इंटरनेशनल मैचों में 1617 रन बनाए हैं. उन्होंने 250 आईपीएल मैचों में 5082 रन भी बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- Mayank Yadav कौन हैं जिनकी देशभर में हो रही चर्चा, तेज गेंदबाजी से पलट दी मैच की बाजी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00