Shami Daughter Playing Holi : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. चैंपियंस ट्राफी के दौरान रोजा न रखने को लेकर बवाल खड़ा हुआ था और अब उनकी बेटी को लेकर खबर सामने आ रही है.
Md Shami Daughter Playing Holi : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. चैंपियंस ट्राफी के दौरान रोजा न रखने को लेकर बवाल खड़ा हुआ था और अब उनकी बेटी के होली खेलने को लेकर मौलाना ने नाराजगी जाहिर की है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर सख्त एतराज जताया है. उन्होंने कहा कि ये घटना को अवैध और शरीयत के खिलाफ बताया है. उन्होंने कहा कि वह छोटी बच्ची है. अगर वह बिना समझे होली खेलती है तो यह कोई अपराध नहीं है. अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा.
शमी को लेकर बोले मौलाना
यहां बता दें कि उन्होंने शमी पर तंज करते हुए कहा कि पहले तो मोहम्मद शमी ने रमजान में रोजा न रखकर पाप किया और अब उनकी बेटी होली खेल रही है. रजवी ने कहा कि उन्होंने पहले भी शमी को इस्लाम के सिद्धांतों का पालन करने की सलाह दी थी. इसके बावजूद उनकी बेटी का होली मनाते हुए वीडियो जारी किया गया. उन्होंने आगे कहा कि मैनें उनके परिवार से अपील की थी कि जो भी शरीयत में नहीं है, उसे अपने बच्चों को न करने दें. होली हिंदुओं के लिए बहुत बड़ा पर्व है, लेकिन मुसलमानों को होली नहीं खेलनी चाहिए. अगर कोई शरीयत को जानते हुए भी होली मनाता है, तो यह गुनाह है.
चैंपियंस ट्राफी के जीत के लिए दी बधाई
यहां बता दें कि उन्होंने ICC चैंपियंस ट्रॉफी में हाल में मिली जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं टीम इंडिया के कप्तान, सभी खिलाड़ियों और मोहम्मद शमी को उनकी सफलता के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं. आपको बता दें कि रजवी ने ही कहा था कि शमी ने इस्लामी पवित्र महीने रमजान के दौरान रोजा न रखकर पाप किया है. रजवी ने शमी को यह भी निर्देश दिया कि वह अपने परिवार के सदस्यों से शरीयत का अनादर न करने का आग्रह करें.
यह भी पढ़ें: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत के नाम, बढ़ती टेंशन के बीच हिटमैन ने खेली शानदार पारी; जश्न में देश