IPL 2024 Viral Video : आईपीएल 2024 के कई वीडियो वायरल हुए हैं. इस बार आईपीएल ने अपने एक्स अकाउंट से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक गेंदबाज ने 150 की स्पीड से बॉल फेंककर सबको चौंका दिया है.
1 April, 2024
IPL 2024 Viral Video : आईपीएल 2024 के 13वें मुकाबले में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने इस मैच में ऋषभ पंत और डेविड वार्नर की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 191 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी. इसके साथ चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार जीत का सिलसिला भी दिल्ली ने रोक दिया.
क्लीन बोल्ड कर गेंदबाज ने बढ़ाया रोमांच
इस मुकाबले में चेन्नई भले ही हार गई हो, लेकिन इसकी एक घटना ने लोगों के लिए यह मैच यादगार बना दिया. इस टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार हुआ कि जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आए. इस मैच में रोमांच तब बढ़ा जब तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने शानदार बॉलिंग करते हुए एक ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया.
मार्श और स्टब्स को पथिराना ने किया आउट
मथीशा पथिराना ने 15वें ओवर में यॉर्कर जरिए मिचेल मार्श और ट्रिस्टन स्टब्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. यह गेंद 150 की स्पीड से विकेट में जा घुसी, जहां शॉन मार्श को पता तक नहीं चला कि कब गेंदबाज के हाथ बॉल निकलकर सीधी विकेट में घुस गई. इसी तरह ट्रिस्टन स्टब्स को भी पथिराना ने 149.50 की स्पीड से गेंद फेंकी और वह इसे ढंग से समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईपीएल ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद क्रिकेट फैंस भी चौंक गए हैं.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मुंबई दौरे पर, RBI के 90 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में हुए शामिल