IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लबुशेन ने टीम इंडिया के पेस अटैक को लेकर कहा कि मेरा मानना है कि तेज गेंदबाजों के कारण ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में भारत को हराना बहुत मुश्किल है.
06 September, 2024
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लबुशेन(Marnus Labuschagne) ने टीम इंडिया (Team India) के पेस अटैक की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि तेज गेंदबाजों के कारण ऑस्ट्रेलिया (Australia) की परिस्थितियों में भारत को हराना बहुत मुश्किल है. मार्नस लबुशेन ने कहा कि भारत की तेज गेंदबाजी बहुत अच्छी है, जो वास्तव में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में आगे ले जाती है. टीम इंडिया को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
टीम इंडिया का पेस अटैक
भारत के पेस अटैक की बात करें तो टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी मोहम्मद सिराज जैसे कई बेहतरीन गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 36 टेस्ट मैचों में कुल 159 विकेट चटका चुके हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 32 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं. उनके नाम कुल 44 विकेट हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज ने 27 मैचों के टेस्ट करियर में 74 विकेट लिए हैं.
10 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 10 साल से कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 2014 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद लगातार भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 सीरीज अपने नाम किया है. भारत ने साल 2017, 2018, 2020, 2023 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेस्ट सीरीज में अपना कब्जा जमाया था.
यह भी पढ़ें: टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड ने लिया बड़ा फैसला, विक्रम राठौड़ और रंगना हेराथ को कोचिंग स्टाफ में किया शामिल