Home Sports जोंटी रोड्स ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेहतरीन फिल्डर, कहा- सुरेश रैना का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक

जोंटी रोड्स ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया दुनिया का बेहतरीन फिल्डर, कहा- सुरेश रैना का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक

by Sachin Kumar
0 comment
Jonty Rhodes called Ravindra jadeja best fielder world biggest fan Suresh Raina

Cricket News : अपने समय के सबसे शानदार फील्डर जोंटी रोड्स ने भारतीय खिलाड़ी को दुनिया का बेहतरीन फील्डर बताया. साथ ही उन्होंने सुरेश रैना की भी जमकर तारीफ की.

31 August, 2024

Cricket News : दक्षिण अफ्रीके दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर बताया और पूर्व भारतीय खिलाड़ी की सुरेश रैना की जमकर तारीफ की. 55 वर्षीय जोंटी रोड्स को एक समय दुनिया के बेहतरीन फील्डर के रूप में जाना जाता था. फिलहाल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास ले लिया है और वह IPL की विभिन्न टीमों के साथ जुड़े रहे हैं. वह पहले ऐसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे मैचों में 100 कैच पकड़े हैं.

रोड्स को बनाया गया हीरो प्रो कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से संन्यास लेने के बाद वह मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी IPL टीमों से फील्डिंग कोच के रूप में जुड़े रहे हैं. वहीं, रोड्स ने कहा कि मैं सुरेश रैना (Suresh Raina) का सबसे बड़ा प्रशंसक रहा हूं, जब वह मैदान पर खेलते थे तो मैं उस पल का काफी लुत्फ उठाता था लेकिन वह अब रिटायरमेंट ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि सुरेश रैना ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जो मैदान के चारों तरफ अपनी जान छिड़कते रहे हैं. बता दें कि रोड्स को शनिवार को हीरो प्रो कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट (Hero Pro Corporate League Tournament) का ब्रांड एबेंसडर बनाया गया है.

मॉडर्न क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी हैं जडेजा

हीरो प्रो कॉरपोरेट लीग टूर्नामेंट के एक कार्यक्रम में बोलते हुए जोन्टी रॉड्स ने दो खिलाड़ियों को दुनिया का बेहतरीन फील्डर बताया, जिसमें सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब मैं मॉडर्न क्रिकेट को देखता हूं तो उसमें सबसे बेहतरीन फील्डर रविंद्र जडेजा दिखते हैं. वह एकमात्र ऐसे फील्डर हैं जो अपनी फील्डिंग से मैच का मुख मोड़ देते हैं, जिसके चलते वह इतने बेस्ट खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आते हैं. वहीं रोड्स जब अपनी सफलता के बारे में कहा कि जब मैं मैदान पर होता हूं तो मुझे इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैं जमीन पर हूं या हवा में, जब मुझे कोई कैच पकड़नी होती है तो तब मैं यह नहीं सोचता हूं कि मुझे गोता लगाना चाहिए या नहीं… बस यही बात मुझे मैदान पर कामयाबी दिलाती हुई नजर आती है.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर से मिलीं Manu Bhaker, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- धन्य महसूस कर रही हूं

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00