Ind vs Eng Series : पीट की ऐंठन से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 19 फरवरी, 2025 से शुरू होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के ज्यादातर हिस्से से आराम दिए जाने की संभावना जताई गई है.
Ind vs Eng Series : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवों में मुकाबले में हार मिलने के बाद टीम इंडिया ने 1-3 से सीरीज गंवा दी. भारत की निगाहें WTC पर टिकी थी कि अगर इस मुकाबले में जीत मिलती है तो टीम इंडिया आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन जसप्रीत बुमराह को इस हार की वजह बताई जा रहा क्योंकि वह चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करा पाए थे, जबकि वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
सीरीज के ज्यादातर हिस्से से मिलेगा आराम
पीठ की ऐंठन से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 19 फरवरी, 2025 से शुरू होने जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर ध्यान रखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के ज्यादातर हिस्से से आराम दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, 30 साल का यह खिलाड़ी पीठ की ऐंठन की वजह से दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के लिए नहीं आ पाए और हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मेरे लिए उस पांचवें टेस्ट के दौरान ग्राउंड से बाहर बैठने बहुत ही निराश कर देने वाला पल था लेकिन क्या करें आप अपने शरीर के साथ ज्यादा लड़ नहीं सकते हैं.
युवा खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
उन्होंने कहा कि इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और इस दौरान उनको काफी अच्छा अनुभव भी मिला. बुमराह ने कहा कि पहली पारी खत्म होने के बाद मुझे थोड़ी दिक्कत होना शुरू हो गई थी लेकिन हम लोग सिर्फ यही कह रहे थे कि हमें खुद पर भरोसा रखना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक गेंदबाज का कम होने के बाद भी अतिरिक्त लोगों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस सीरीज में हमने अच्छा क्रिकेट खेला और पांचवें टेस्ट के दौरान हम सुबह तक काफी अच्छी स्थिति में थे लेकिन कई विकेट लगातार गिरने और कुछ अच्छी गेंदबाजी नहीं होने की वजह से हम इस मैच को जीत नहीं पाए.
बांग्लादेश के खिलाफ होगा भारत का आगाज
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी, 2025 को बांग्लादेश के खिलाफ भारत टूर्नामेंट का आगाज करने जा रहा है. वहीं, अगर जसप्रीत बुमराह की चोट अगर ग्रेड एक कैटेगरी में रहती है तो वह रिहैबिलिटेशन में 3 सप्ताह बिताने के बाद वापस मैदान पर लौट सकते हैं. अगर ग्रेड दो की चोट से उबरने के लिए उनको 6 सप्ताह का समय लग सकता है. वहीं, अगर गंभीर माने जाने वाले ग्रेड तीन के लिए करीब 3 महीने का वक्त लग सकता है. अगर ऐसा होता है तो उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय बन सकता है.
यह भी पढ़ें- पंजाब के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना याचिका पर SC करेगा सुनवाई, डल्लेवाल का मुद्दा हुआ हावी