Border-Gavaskar Trophy : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नया कीर्तिमान रच दिया है. यह उपलब्धि उन्होंने मार्नस लाबुशेन को आउट करके अपना नाम की है.
Border-Gavaskar Trophy : भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में अपना कहर बरपा रखा है. ऑस्ट्रेलिया में बुमराह ने एक बाद एक रिकॉर्ड तोड़ने के बाद नया कीर्तिमान रच दिया है. बुमराह अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया है. सिडनी में पांचवां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है जहां उन्होंने मैच के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया और इस सीरीज में 32 विकेट लेने का कारनामा किया.
47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर रचा कीर्तिमान
लाबुशेन के विकेट के साथ ही बुमराह ने विदेश में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ दिग्गज भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम विदेश में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 31 विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके नाम था. अब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 47 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है.
बिशन सिंह बेदी को छोड़ा पीछे
जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड तोड़ने से पहले एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिवंगत स्पिनर बिशन सिंह बेदी के नाम था. उन्होंने साल 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसी बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के अंतिम मुकाबले में बुमराह ने दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन को आउट कर अपना 32वां शिकार बनाया, जिसके बाद उन्होंने 47 साल पुराना पूर्व स्पिनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- संन्यास की अटकलों के बीच रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिडनी टेस्ट से बाहर हूं… कहीं जा नहीं रहा हूं