IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 57वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा.यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में होगा.
SRH VS LSG में हेड टू हेड
IPL 2024: अगर दोनों टीमों में आमने-सामने मुकाबले की बात करें तो SRH के खिलाफ LSG का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले खेले गए हैं.सभी मैच में LSG को जीत मिली है.1 भी मैच SRH अपने नाम नहीं कर पाया है.दोनों टीमों के 11 मैचों में 12 अंक हैं और SRH ने LSG के -0.371 की तुलना में -0.065 के थोड़े बेहतर नेट रन रेट के आधार पर शीर्ष चार में जगह बनाई है. SRH और LSG के बीच ये अहम मुकाबला होने वाला है क्योकिं इस मैच में जो भी टीम जीतेगी उसके लिए प्लेऑफ में पहुँचने का राह आसान हो जायेगा. जो शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह, मयंक अग्रवाल
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, अरशद खान , कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव, अर्शिन कुलकर्णी. अब देखना ये है कि यह मुकाबला किनता दिलचस्प होने वाला है.
यह भी पढ़ें : ‘जब हमें वर्ल्ड कप में हार मिली तो’, T20 विश्व कप से पहले युवराज ने दिया कमाल का बयान