IPL 2024 : आईपीएल के इतिहास में ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कलकत्ता की ये 51वीं जीत थी. इसके साथ ही टीम ने मुंबई इंडियंस की बराबर कर ली है.
30 April, 2024
IPL 2024 : कलकत्ता नाइट राइजर्स (KKR) ने सोमवार (29 अप्रैल, 2024) को ईडन गार्डन्स में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आसानी से हरा दिया. इसके साथ ही KKR ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (MI) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कलकत्ता ने 154 रनों का टारगेट आसानी से हासिल कर DC के खिलाफ 7 विकेट से मैच जीत लिया.
कलकत्ता ने ईडन गार्डन्स में DC को हराया
आईपीएल के इतिहास में ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कलकत्ता की ये 51वीं जीत थी. इसके साथ ही टीम ने मुंबई इंडियंस की बराबर कर ली है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नाम चेपॉक में 50 जीत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के नाम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 41 जीत का रिकॉर्ड है.
फिल साल्ट ने लिए तीन विकेट
कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार 26 अप्रैल को पहली पारी में ईडन गार्डन्स में 261 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इसी मैच में पंजाब किंग्स ने टारगेट का पीछा करते हुए मैच जीतकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने फिल साल्ट के शानदार अर्धशतक से पहले तीन अहम विकेट लिए. इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत हासिल की. आईपीएल की 10 टीमों में केकेआर का रन रेट अब सबसे अच्छा है. उसने 9 मैचों में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: केएल राहुल टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर, इन खिलाड़ियों को भी नहीं मिला मौका