IPL 2025 : क्रिकेट लवर्स के लिए IPL की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इसका पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.
IPL 2025 : IPL का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. इस मुकाबले में कई टीमें आमने-सामने नजर आएंगी. इस बीच पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है. IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हो चुका है. आज हम आपको IPL के टिकट प्राइस के बारे में बताने वाले हैं. साथ ही आप कहां से और कैसे टिकट खरीद सकते हैं, इसके बारे में भी बताएंगे.
क्या है टिकट की कीमतें?
अलग-अलग टीमों के लिए टिकट की कीमतें स्टेडियम, मैच और सीटिंग कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग होंगी. क्योंकि कई मैच बड़े होते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसों का भुगतान भी करना होता है.
टीम टिकट कीमत उच्चतम टिकट दर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ₹750 ₹28,000
राजस्थान रॉयल्स (RR) ₹1,000 ₹22,000
पंजाब किंग्स (PBKS) ₹499 ₹8,500
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ₹1,200 ₹7,500
मुंबई इंडियंस (MI) ₹990 ₹15,000
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ₹2,300 ₹42,350
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ₹750 ₹30,000
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ₹399 ₹20,000
गुजरात टाइटन्स (GT) ₹499 ₹10,000
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ₹1,700 ₹8,500
कहां-कहां बुक कर सकते हैं टिकट?
IPL 2025 टिकट ऑनलाइन बुक करना काफी आसान है. आप इसे किसी भी ऑफिशियल प्लेटफॉर्म की मदद से कर सकते हैं. इस तरह से आप टिकट बुक कर सकते हैं. BookMyShow पर आप IPL टिकट बुकिंग के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म है. आप वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा Paytm भी एक प्लेटफॉर्म है जहां आप आसानी से अलग-अलग पेमेंट ऑप्शंस के साथ टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं, IPLT20.com का ऑफिशियल वेबसाइट पर भी टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. Insider.in: कुछ मैचों के टिकट यहां भी उपलब्ध हो सकते हैं.
कैसे बुक करें टिकट?
IPL 2025 के लिए टिकट बुक करने के लिए BookMyShow, Paytm Insider, TicketGenie, IPLT20.com या टीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आपको फिक्सचर ब्राउज करके उस मैच का चुनाव करना होगा जिसको आप देखना चाहते हैं. इसके बाद आपको अपनी सीटिंग श्रेणी का चुनाव करेंगे. भुगतान के लिए आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं. भुगतान पूरा होते ही आपको एक ईमेल या SMS के माध्यम से बुकिंग की पुष्टि होती है.
किन बातों का रखें ख्याल
यहा बता दें कि फेमस मैचों के लिएओ टिकट जल्दी बिक जाते हैं, जिसके लिए आप पहले ही टिकट बुक करने से आपको परेशानी नहीं होगी. धोखाधड़ी से बचने के लिए हमेशा टिकट बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट से ही करें. वहीं, पिछले कुछ सालों को देखते हुए IPL 2025 के लिए टिकट की संभावित कीमतें 3,000 से 30,000 रुपए तक हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत के नाम, बढ़ती टेंशन के बीच हिटमैन ने खेली शानदार पारी; जश्न में देश