IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. जहां ओपनिंग करने के लिए आए रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े.
07 April, 2024
IPL 2024 : आईपीएल के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में शानदार मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी का नजारा देखने को तब मिला. जब रोमारियो शेफर्ड ने छक्के-चौके की बारिश कर दी. इस शानदार पारी के बदौलत आईपीएल में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बना. मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को निशाना बनाया.
ओपनिंग ने 80 रनों की साझेदारी की
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. जहां ओपनिंग करने के लिए आए रोहित शर्मा और इशान आए ने पहली विकेट के लिए 80 रन जोड़े. इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालने का काम किया. वहीं टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना दिए. उस वक्त ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस 210 तक स्कोर आसानी से खड़ा कर लेगी. लेकिन आखिरी ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने कमाल कर दिया.
एनरिक नॉर्टजे के ओवर में लगे चौके-छक्के
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 20वां ओवर एनरिक नॉर्टजे ने डालने के लिए आए और रोमारियो ने पहली गेंद पर ही चौका जड़ दिया और इसके बाद लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े. इसके पांचवी गेंद पर चौका और अंतिम गेंद पर छक्का जमा दिया. इस वजह से आईपीएल 2024 का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. 20वें ओवर में कुल 32 रन आए, जिसकी बदौलत टीम पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए दिए. रोमारियो शेफर्ड ने अपनी पारी में 10 गेंदों का सामना कर नाबाद 39 रनों की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें- Electoral Bond: SBI से मिले नए आंकड़े-सूचनाओं को निर्वाचन आयोग ने अपलोड किया, यहां देखें हर डिटेल्स