Home Sports IPL 2024: कमेंट्री में Navjot Singh Sidhu का कमबैक, आईपीएल में बिखेरेंगे जलवा

IPL 2024: कमेंट्री में Navjot Singh Sidhu का कमबैक, आईपीएल में बिखेरेंगे जलवा

by Rashmi Rani
0 comment
IPL 2024: कमेंट्री में Navjot Singh Sidhu का कमबैक, आईपीएल में बिखेरेंगे जलवा

Navjot Singh Sidhu: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू राजनीति से दूरी बनाकर एक बार फिर क्रिकेट की कमेंट्री करते हुए दिखेंगे.

19 March 2024

Indian Premier League 2024: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू एक बार सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार नवजोत सिंह सिद्धू अपने राजनीतिक बयानों को लेकर चर्चाओं में नहीं हैं, बल्कि क्रिकेट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वह क्रिकेट के क्षेत्र में एक बार फिर वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन ग्राउंड पर नहीं. दरअसल, वह कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. क्रिकेट के लाखों फैंस नवजोत सिंह सिद्धू की कमेंट्री के मुरीद हैं. वह शब्दों की जादूगरी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं.

कमबैक नवजोत सिंह सिद्धू

क्रिकेट में कमेंट्री करने की पुष्टि खुद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने फेसबुक एकाउंट के माध्यम से की है. साथ ही स्टार स्पोर्ट्स ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि एक बुद्धिमान व्यक्ति ने एक बार कहा था कि आशा सर्वोपरि है. बुद्धिमान महान नवजोत सिंह सिद्धू स्वयं हमारी अतुल्य स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं.

लोकसभा चुनाव से बनाई दूरी

कमेंट्री बॉक्स में शामिल होने वाले कांग्रेस नेता नवजोत इस बार लोकसभा चुनाव से दूरी बनाते हुए भी दिख सकते हैं. यहां पर बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी वाइफ की खराब तबीयत होने के चलते लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने क्रिकेट की फील्ड में वापसी करने का फैसला किया.

भारत के लिए 16 साल खेला क्रिकेट

नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1983 से 1999 के बीच क्रिकेट खेला है. वह भारत के लिए ओपिनिंग किया करते थे. इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट मैच और 136 वनडे खेले हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 78 पारियों में 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, वनडे करियर की बात करें तो 127 पारियों में नवजोत सिद्धू ने 37.08 की औसत से 4413 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- Aakash Chopra ने IPL 2024 के लिए चुनी KKR की प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को किया शामिल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00