IPL 2024: IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग में 5 अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्कर होनी है. IPL में दमदार दिख रही केकेआर को रोकने के लिए एलएसजी को अपना बेहतरीन खेल दिखाना होगा.
05 May, 2024
LSG VS KKR : लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिस लैंगर का कहना है कि वे कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साथ ही इस मुकाबले को लेकर वो काफी एक्साइटिड भी नजर आ रहे हैं. यह IPL 2024 का 54वां मुकाबला और दिन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला लखनऊ में 7.30 बजे खेला जाएगा. आपको बता दें कि लखनऊ की टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. लखनऊ ने चेन्नई सुपर किग्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर भी किया है. वहीं दूसरी तरफ कोलकाता की टीम भी इस सीजन में अपना दम-खम दिखा रही है, जिसके चलते कोलकाता नाइटराइडर्स पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत का दबाव
बात अगर बाकी मुकाबलों की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे और खतरनाक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10 अंक लेकर पांचवें पायदान पर है जबकि दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स पर रविवार को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने का दबाव होगा ताकि वो आखिरी चार में पहुंचने के लिए दिख रही मिड-टेबल बैटल से पार पा सके.
पॉइंट्स टेबल में लखनई सुपर जायंट्स की जगह
साथ ही पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स 10 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 10 मैचों में 14 अंकों के साथ उससे एक पायदान ऊपर यानी दूसरे नंबर पर मौजूद है. हालांकि टीम अभी भी टॉप 4 के लिए लड़ रही हैं.
यह भी पढ़ें : ‘T20 World Cup में नहीं है इम्पैक्ट प्लेयर की व्यवस्था और’, Mitchell Starc ने जानें ऐसा क्यों कहा