IPL 2024 Glenn Maxwell : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी (RCB) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell ) ने इंडियन प्रीमियर लीग से ‘मानसिक और शारीरिक’ ब्रेक लेने का फैसला किया है. क्रिकेटर ने इस फैसले की बड़ी वजह अपनी खराब परफॉर्मेंस बताई है.
16 April, 2024
Glenn Maxwell: रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के ऑलराउंडर खिलाड़ी कहे जाने वाले मैक्सवेल ने मानसिक और शारीरिक थकान के चलते IPL 2024 से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला किया है. दरअसल ग्लेन मैक्सवेल ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लिया, जिसमें वह फ्लॉप साबित हुए. 6 पारियों में वह महज 32 रन ही बना पाए. इसके साथ ही 3 बार तो वह बिना कोई रन बनाए स्टेडिएम से बाहर हो गए, जिसके बाद अब ग्लेन मैक्सवेल ने ब्रेक लेने का फैसला किया है, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मानसिक और शारीरिक रूप से थक गया है. इस कारण उन्होंने टूर्नामेंट के बीच में ब्रेक लेने का फैसला किया. उन्होेंने इस फैसले के लिए अपनी खराब बल्लेबाजी फॉर्म को जिम्मेदार ठहराया है.
मैक्सवेल ने बताई ब्रेक लेने की वजह
दरअसल, बीते सोमवार यानि 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ आरसीबी (RCB) के मैच में मैक्सवेल नहीं दिखे थे, पहले इसकी वजह मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में लगी उंगली की चोट को बताया गाया था. हालांकि बाद में उन्होंने खुद को टीम से बाहर करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने अपने करियर में ये दूसरी बार किया है, जब खुद को तैयार करने के लिए क्रिकेट ने मुकाबलों से किनारा कर लिया हो.
साल 2019 में भी मैक्सवेल ने लिया था ब्रेक
इससे पहले अक्टूबर 2019 में भी उन्होंने ऐसा ही ब्रेक लिया था. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से आराम की जरूरत है. इसके कुछ महीने बाद 35 साल के खिलाड़ी ने वापसी की थी. इस आईपीएल सीजन में छह मैचों में मैक्सवेल ने बल्ले से कोई महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है. इन छह मैचों में उन्होंने 5.33 की औसत और 94 की स्ट्राइक रेट से मात्र 32 रन बनाए हैं.
यहां भी पढ़ें- IPL 2024 : जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल के डेब्यू मैच में खेली जबरदस्त पारी, कुमार संगकारा को छोड़ा पीछे