IPL 2024 : गौतम गंभीर ने इस साल मेंटर के तौर पर केकेआर कैंप में वापसी की है. इसके बाद टीम में सुधार हुआ है. केकेआर ने रविवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 98 रन से जीत हासिल की.
06 May, 2024
IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइजर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम 11 मैचों में से 8 में जीतकर पॉइंट टेबल में नंबर पर विराजमान है. इसी बीच KKR के गेंदबाज हर्षित राणा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमारे टीम मेंटर गौतम गंभीर ने जो जीत का पैटर्न तैयार किया है, हम उस पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
गौतम गंभीर जीत का मंत्र
केकेआर के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का मानना है कि दो बार की आईपीएल विजेता और टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने ही टीम को जीत का मंत्र दिया है. कोलकाता नाइट राइजर्स आईपीएल प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. बता दें कि गंभीर ने 2011 से 2017 तक अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार आईपीएल खिताब दिलाया है और पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. उन्होंने 2014 में केकेआर को टी20 चैंपियंस लीग के फाइनल में भी पहुंचाया था.
गंभीर को है बहुत नॉलेज : हर्षित राणा
गेंदबाज हर्षित ने कहा कि ये मैच ही नहीं, ये लगा लो कि हम जो गौतम गंभीर की स्ट्रेटेजी पर पर बहुत ध्यान देते है, वो कमाल का है. क्योंकि मेरे हिसाब से उनको बहुत नॉलेज है कि कैसे गेम को टर्न करना है. हर्षित ने आगे कहा कि हम गंभीर ने बताया है कि जो गेंदबाज अपनी बॉलिंग के दौरान लेंथ का ध्यान रखता है और उस लास्ट संभालकर रखता है वह इतनी मात नहीं खाता है.
केकेआर ने अब तक किया कमाल का प्रदर्शन
गंभीर ने इस साल मेंटर के तौर पर केकेआर कैंप में वापसी की है. इसके बाद टीम में सुधार हुआ है. केकेआर ने रविवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 98 रन से जीत हासिल की. ये 11 मैचों में उसकी आठवीं जीत थी। इसके बाद केकेआर 16 प्वाइंट के साथ आईपीएल की टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें- पी.चिदंबरम ने BJP को दी सलाह, बोले – आप लोगों को नेत्र चिकित्सक से लेना चाहिए परामर्श