CSK vs RCB Match: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेल जाएगा, सीएसके पहली बार ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में पहली बार मैदान में उतरेगी.
22 March, 2024
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के बीच टक्कर होगी. यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और शाम के 7 बजे से शुरू होगा. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन की चैंपियन टीम रही थी और आरसीबी प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंची थी. ऐसे में सवाल खड़ा किया जा रहा है कि पहले मैच में किस टीम की जीत होगी.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मैच
सीएसके और आरसीबी के बीच हेड टू हेड मुकाबले देखें जाएं तो चेन्नई सुपर किंग्स इस मामले में काफी आगे दिखती है. अभी दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले हुए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 और आरसीबी ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच ड्रॉ हुआ था. दूसरी तरफ चेपॉक स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई ने 7 मैच जीते हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सिर्फ साल 2008 में चेन्नई के खिलाफ एक मुकाबला जीता था.
चेन्नई की टीम में हुआ बदलाव
आईपीएल 2024 की शुरुआत करने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी में बड़ा बदलाव किया गया है, सीएसके ने एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि पिछले साल की विजेता टीम इस साल ऋतुराज की कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करती है.
IPL 2024 सीएसके vs आरसीबी का स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ (C), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय मंडल, अवनीश राव अरावली, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, मुस्तफिजुर रहमान, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, शार्दुल ठाकुर.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, सौरव चौहान, टॉम कुरेन, मनोज भंडागे, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, स्वप्निल सिंह, कैमरून ग्रीन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, रीस टॉपले, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, विजयकुमार विशक, यश दयाल और मयंक डागर.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 : 5 बार CSK को खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी ने अचानक छोड़ी कप्तानी, रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे कप्तान