IPL 2024 : साल 2009 में आईपीएल का पहला सुपर ओवर डाला गया था. उसके बाद से हर सीजन में एक बार सुपर ओवर देखने को मिल जाता है.
21 April, 2024
IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया का पॉपुलर टूर्नामेंट है, जहां दुनिया भर के खिलाड़ी इससे जुड़ते हैं. इस लीग की खास बात यह है कि कोई भी टीम किसी से कम नहीं होती है और इसी कारण आईपीएल में हमें काफी रोमांचक और शानदार मुकाबले देखने को मिलते हैं. आईपीएल में अभी तक फैंस को काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इनमें से कई मुकाबले काफी करीब तक पहुंचे तो कुछ मैचों में सुपर ओवर देखने को मिले हैं. वहीं साल 2009 में आईपीएल का पहला सुपर ओवर डाला गया था. उसके बाद से हर सीजन में एक बार सुपर ओवर देखने को मिल जाता है. आरसीबी ने 2 बार सुपर ओवर खेले हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हुआ सुपर ओवर
आईपीएल के छठे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच साल 2013 में सुपर ओवर खेला गया था. 153 रनों का टारगेट का पीछे करते हुए विराट कोहली और एबीडी विलियर्स ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की शानदार साझेदारी की थी. कोहली ने 65 और विलियर्स ने 39 रन मारे थे. एक समय दो विकेट के नुकसान पर 129 रनों के स्कोर पर आरसीबी काफी अच्छी परिस्थिति थी. लेकिन उसके बाद 17 गेंदों में एक के बाद एक 5 विकेट गंवा दिए और 137/7 विकेट तक पहुंच गया. रवि रामपाल और विनय कुमार ने अंतिम ओवर में 11 रन बनाकर मैच टाई करवा दिया. इसके बाद सुपर ओवर में रवि रामपाल ने दो विकेट चटकाकर मैच में जीत दिलवा दी.
जब मुंबई इंडियंस को किया चित
आईपीएल 2020 में आरसीबी ने दूसरा सुपर ओवर खेला था. जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान 201 बनाए थे. इस मुकाबले में एबीडी विलियर्स ने 24 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी 201/5 तक स्कोर पहुंचा दिया और मैच टाई हो गया. इशान किशन ने एमआई की तरफ से 58 गेंदों में 99 रनों की पारी खेली. वहीं सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने एक विकेट के नुकसान पर 7 रन बना दिए जिसके जवाब में आरसीबी ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut के चरित्र हनन को लेकर BJP ने कराई कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज