IND vs BAN : बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी को आराम दिया है. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ज्यादा प्राथमिकता दी है.
15 September, 2024
IND vs BAN : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रही टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर बड़ा फैसला लिया है. BCCI ने भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को आराम देने का फैसला लिया है. वहीं, दोनों देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है जिसका हिस्सा शुभमन गिल भी हैं.
इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल भी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं और उनकी इस सीजन में करीब 10 टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद है.
एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा पहला मैच
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का आगाज 19 सितंबर को होगा और पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इसके बाद 27 सितंबर से कानपुर में दूसरा टेस्ट मुकाबला होगा. इसके बाद अक्टूबर से शुरू होने जा रही है.
टी-20 सीरीज में शुभमन गिल को आराम दिया गया है और यह मुकाबले 7 अक्टूबर (ग्वालियर), 10 अक्टूबर (दिल्ली) और 13 अक्टूबर (हैदराबाद) में खेला जाएगा. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से शुरू होगा.
जिम्बाब्वे के खिलाफ की थी कप्तानी
बता दें कि शुभमन गिल ने अभी तक अपने करियर में 21 टी-20 मैच खेले हैं और उनके नाम एक शतक और तीन अर्द्धशतक पारी भी है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 140 का रहा है. इसके अलावा हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में भी कप्तानी की थी, जिसे टीम इंडिया ने 4-1 से जीत लिया था.
वहीं, भारतीय टीम की टी-20 में कम प्राथमिकता है क्योंकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज होने वाली काफी महत्वपूर्ण है जिसके लिए क्रिकेटरों को काफी महत्व दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- WTC प्वाइंट्स को लेकर रचिन रविंद्र ने कही बड़ी बात, बोले- हमारा लक्ष्य अपना बेस्ट देना है