India Vs New Zealand Test series : सुबह 9 बजे से शुरू होने वाला पहले भारत (India) न्यूजीलैंड (New Zealand) टेस्ट सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है.
Sports Desk, Live Times: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. आधे घंटे तक हुई जोरदार बारिश के कारण सुबह पहले टॉस कैंसिल करना पड़ा, और, दोपहर होते होते आखिरकार आज दिन का मैच ही रद्द कर दिया गया.
बारिश के कारण पहला टेस्ट मैच रुका
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (M Chinnaswamy International Stadium) में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होने से पहले ही रुक गया है. बेंगलुरू (Bengaluru) में सुबह से ही हो रही बारिश के कारण पहले टेस्ट मैच (first test match) का अब तक टॉस (toss) भी नहीं हो पाया है. बुधवार को पहले टेस्ट के लिए सुबह 9 बजे टॉस (toss) का सिक्का उछाला जाना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से अब तक टॉस (toss) नहीं हो सका. इसके बाद लगता है कि पहले सेशन का खेल भी नहीं हो पाएगा.
ट्रेनिंग सेशन भी करना पड़ा था रद्द
बेंगलुरू (Bengaluru) में एक दिन पहले बारिश की वजह से टीम इंडिया (Team India) का ट्रेनिंग सेशन (training session) भी रद्द कर दिया गया था. बेंगलुरू के मौसम विभाग (Meteorological Department) ने सीरीज शुरू होने से पहले भी बारिश को लेकर अलर्ट (alert) जारी किया था. वहीं, मौसम की वेबसाइट एक्यूवेदर (AccuWeather) के अनुसार, बेंगलुरू में 16 अक्टूबर से अगले 5 दिन बारिश का अनुमान है. ऐसे में अगर बारिश पहले टेस्ट मैच के पहले सेशन में बाधा डालती है तो भी घबराने की बात नहीं है, क्योंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) का ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतरीन है.
टीम इंडिया प्लेइंग 11
- रोहित शर्मा (captain)
- यशस्वी जयसवाल
- शुभमन गिल
- विराट कोहली
- केएल राहुल
- ऋषभ पंत (wicketkeeper)
- रविंद्र जडेजा
- सरफराज खान
- ध्रुव जुरेल
- अक्षर पटेल
- रविचंद्रन अश्विन
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज
- आकाश दीप
टीम न्यूजीलैंड प्लेइंग 11
- डेवॉन कॉनवे
- टॉम लैथम (captain)
- विल यंग
- केन विलियमसन
- माइकल ब्रेसवेल
- डेरिल मिचेल
- रचिन रविंद्र
- ग्लेन फिलिप्स
- टॉम ब्लंडेल (wicketkeeper)
- मार्क चैपमैन
- मिचेल सैंटनर
- टिम साउथी
- मैट हेनरी
- जैकब डफी
- एजाज पटेल
- विलियम ओरोर्के
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का कमाल का है ड्रेनेज सिस्टम
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का कमाल का है ड्रेनेज सिस्टमबेंगलुरु (Bengaluru) में बारिश की वजह से भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पहला टेस्ट मैच रुका हुआ है. लेकिन जैसे ही बारिश रुकेगी उसके ठीक 15 से 20 मिनिट के भीतर बेंगलुरू में मैच शुरू हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट में बारिश की टेंशन नहीं होती है. यहां का ड्रेनिंग सिस्टम (drainage system) दुनिया में सबसे बेहतरीन है. कितनी भी बारिश हो कुछ ही देर मैदान सूख जाता है,
इस मैदान पर सबएयर ड्रेनेज सिस्टम (sub-air drainage system) लगा हुआ है जिससे ग्राउंड पूरा पानी अब्जॉर्ब कर लेता है और नीचे लगे ड्रेनेज पाइप की मदद से स्टेडियम से उसे बाहर कर देता है। इसके बाद सुपर सॉपर रोलिंग स्पंज से घास की नमी को कुछ ही मिनट में सुखाकर मैदान को खेल के लिए तैयार कर दिया जाता है. चिन्नास्वामी में तभी खेल बाधित हो सकता है जब लगातार कई घंटे तक बारिश हो और रुके नहीं। इसके अलावा अगर बारिश होने के बाद रुक गया तो पूरी संभावना होती है कि खेल पूरा कराया जाता है.