Home Sports India vs New Zealand 1st Test LIVE Score: 46 रनों पर ढेर टीम इंडिया, पहले बैटिंग का निर्णय रोहित की गलती !

India vs New Zealand 1st Test LIVE Score: 46 रनों पर ढेर टीम इंडिया, पहले बैटिंग का निर्णय रोहित की गलती !

by Live Times
0 comment
India vs New Zealand 1st Test LIVE Score: 46 रनों पर ढेर टीम इंडिया, पहले बैटिंग का निर्णय रोहित की गलती !

India vs New Zealand 1st Test LIVE Score: न्यूजीलैंड (ew Zealand) ने भारत (India) को पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर ढेर कर दिया, जो टेस्ट इतिहास (Test history) में घरेलू मैदान (home ground) पर भारत का सबसे कम स्कोर है.

India vs New Zealand 1st Test LIVE Score: पहले बैटिंग गलत निर्णय !

78 साल बाद टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी हो और वो इतने कम स्कोर (Score) पर सिमट गई हो. इससे पहले साल 1946 में न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट (Wellington Test) में टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने उसे 42 रनों पर समेट दिया था.

ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 20 रन बनाये

भारत के लिए सर्वाधिक 20 रन ऋषभ पंत ने बनाए. टीम इंडिया सिर्फ 31.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई.

पंत और बुमराह भी आउट

34 रन पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के रूप में 7वां विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी आउट हो गए. 39 रन पर 8वां तो 40 रन पर 9वां विकेट गिरा.

India vs New Zealand 1st Test LIVE Score: जडेजा भी शून्य पर आउट

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी इस मैच में शून्य (zero) पर आउट हो गए. वे इस पारी में चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बिना खाता खोले आउट हुए हैं. पहले सेशन में 23.5 ओवर में टीम इंडिया ने 34 रन बनाए और 6 विकेट खो दिए.

India vs New Zealand 1st Test LIVE Score: केएल भी लौटे पवेलियन

के एल राहुल (KL Rahul) भी इस मुकाबले में खाता नहीं खोल पाए. उनको विल ओराउर्की (Will O’Rourke) ने टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) के हाथों कैच आउट (caught out) कराया. विराट कोहली (Virat Kohli) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी खाता नहीं खोल पाए थे.

India vs New Zealand 1st Test LIVE Score: लंच तक भारत 34/6

बेंगलुरु टेस्ट मैच (Bengaluru Test match) दूसरे दिन शुरू हुआ. टीम इंडिया (Team India) ने टॉस (toss) जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन कप्तान रोहित (captain Rohit) का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि भारत के 6 विकेट पहले ही सेशन में गिर गए. लंच तक ही भारत ने 34 रन पर 6 विकेट खो दिए थे. और आधा दिन पूरा होने से पहले ही 46 रनों पर प्यूरी टीम इंडिया ढेर हो गई.

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00