T-20 World Cup 2024: सेमीफाइनल का दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा, जीतने वाली टीम का मुकाबला फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा.
27 June, 2024
T-20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल का दूसरा मैच गुरुवार शाम को भारत और इंग्लैंड के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी उसे सीधे फाइनल का टिकट मिलेगा. टीम इंडिया 2007 में इकलौता टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीती थी. अब उसके पास 17 साल बाद T-20 World Cup जीतने का फिर से मौका है. टीम इंडिया के पास 4 ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत को फाइनल का टिकट दिलाएंगे.
रोहित करेंगे बल्ले से कमाल
टीम इंडिया के कप्तान और हिट मैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा इस बार फुल फॉम में हैं. उन्होंने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी. इस मैच में रोहित ने 41 गेंद में 92 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए थे. अगर फिर एक बार हिट मैन रोहित शर्मा का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ रन बरसाता है तो भारत को फाइनल का टिकट मिलना तय है.
फुल फॉम में हैं हार्दिक
भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने T-20 वर्ल्ड कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अच्छे से अच्छे गेंदबाज को परेशान किया है. हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदो पर 27 रन की धुआंधार पारी खेली थी. इंग्लैंड के खिलाफ भी हार्दिक पांड्या का बल्ला जरूर बोलेगा. हार्दिक पांड्या अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दिलाएंगे.
कुलदीप की फिरकी
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव T-20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉम में हैं. कुलदीप यादव अपनी फिरकी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं. अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों का शिकार कर रहे हैं. स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में महज 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था. कुलदीप की स्पिन गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा.
बुमराह की सनसनाती गेंद
टीम इंडिया के नंबर 1 गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. अपनी सनसनाती गेंद से हर विपक्षी बल्लेबाज को परेशान कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की थी. इंग्लैंड को सबसे बड़ा खतरा जसप्रीत बुमराह से है. जसप्रीत बुमराह अगर अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड के खिलाफ कहर बरसाते हैं तो टीम इंडिया का फाइनल का टिकट पक्का है.
भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड की संभावित टीम
फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, विल जैक्स और क्रिस जॉर्डन