ICC T20 World Cup 2024 : हार्दिक पांड्या का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा रोमांचक होते हैं और इनमें जज्बातों का सैलाब उमड़ता है.
07 June, 2024
ICC T20 World Cup 2024 : भारतीय क्रिकेट की टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी-20 वर्ल्ड टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को वह जंग की तरह नहीं मानते हैं, बल्कि एक क्रिकेट मुकाबले की तरफ देखते हैं.
पाकिस्ता के खिलाफ जज्बातों का सैलाब उमड़ता है
हार्दिक पांड्या का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा रोमांचक होते हैं और इनमें जज्बात का सैलाब उमड़ता है. भारतीय ऑलराउंडर को उम्मीद है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच में अच्छा खेला दिखाएंगे और जीत हासिल करेंगे. हालांकि वे चिरप्रतिद्वंदी टीम के खिलाड़ियों से दो-दो हाथ करने के लिए काफी जोश में दिख रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है.
टीम इंडिया ने 8 विकेट से आयरलैंड को हराया
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया 9 जून को होने वाले मैच में पाकिस्तान के साथ मुकाबला होना है और उससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में हार्दिक ने आयरलैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की ओर भेजने का किया. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक अपने फॉर्म को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए थे, लेकिन वह एक बार मैदान पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- NDA सांसदों की बैठक खत्म, नरेन्द्र मोदी ने कहा – कुछ दिनों पहले तक EVM पर उठा रहे थे ये लोग सवाल अब क्या कहेंगे