ICC Men’s T20 World Cup : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने क्रिकेटरों को खुशखबरी दी है. उन्होंने कहा कि पाक खिलाड़ी ट्रॉफी जीतकर आएंगे तो उनका इनाम दिया जाएगा.
06 May, 2024
ICC Men’s T20 World Cup : टी-20 विश्व कप (T20 World Cup ) का अब तक आठ बार आयोजन किया जा चुका है और इसका सबसे पहला आयोजन साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था और आखिरी बार इंग्लैंड ने इसकी मेजबानी की थी. इस बार अमेरिका और वेस्टइंडिज के सहयोग से टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप का खिताब जीतने पर पाकिस्तान के हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है.
उम्मीद है पाकिस्तान झंडा फहराएगी : नकवी
पाकिस्तान की टीम सोमवार को टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड रवाना होगी. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने रविवार को खिलाड़ियों के साथ लगभग दो घंटे बिताने के बाद यह घोषणा की. नकवी ने ये भी कहा कि ट्रॉफी उठाने की तुलना में पुरस्कार राशि का कोई महत्व नहीं है, उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम पाकिस्तान का झंडा फहराएगी.
1 लाख डॉलर का मिलेगा पुरस्कार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 विश्व कप जीतने वाले हर खिलाड़ी को 100,000 डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की है. नकवी ने खिलाड़ियों से कहा कि देश को आप से बहुत उम्मीदें है और आपको उन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा.
ये भी पढ़ें- पी.चिदंबरम ने BJP को दी सलाह, बोले – आप लोगों को नेत्र चिकित्सक से लेना चाहिए परामर्श