ICC Champions Trophy : आठ साल का इंतजार खत्म होने के बाद पाकिस्तान में चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. लेकिन इस दौरान सभी टीम खिताब को जीतने के लिए तमाम कोशिश में लगी हुई हैं.
ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने में केवल दो दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. साल 2017 में इस टूर्नामेंट का आखिरी बार आयोजन किया गया था और करीब 8 साल का इंतजार खत्म होने के बाद इस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि साल 1998 से खेली जा रही इस ट्रॉफी का महत्व एक दिवसीय विश्व कप के बाद दूसरे नंबर पर आता है. इस बीच कई टीमों ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया और हम उन कप्तानों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनकी कप्तानी में टीम इस ट्रॉफी को जीता गया.
हैंसी क्रोनिए
साल 1998 में जब पहली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था उस दौरान हैंसी क्रैनिए की कप्तानी में इस खिताब को अपने नाम किया था. उस वक्त यह टूर्नामेंट नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से भी मशहूर था. हालांकि, उसके बाद से साउथ अफ्रीका कोई भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है.
स्टीफन फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लीमिंग की कप्तानी में साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. यह कीवी टीम की तरफ से आखिरी बार किसी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने विश्व कप की हर ट्रॉफी को गंवाने का काम किया है.
सौरव गांगुली और सनथ जयसूर्या
साल 2002 के फाइनल में भारत और श्रीलंका के बीच में भिड़ंत हुई थीं. उस दौरान टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौरव गांगुली और श्रीलंका की कमान संभाल रहे थे. दोनों टीमों के बीच जब मैच शुरू हुआ तो बारिश पड़ने लग गई और मैच रोकना पड़ा. हालांकि, इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा गया था लेकिन उस दिन भी बारिश पड़ने लगी. इसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित कर दिया गया.
ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज ने साल 2004 में इंग्लैंड को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया था. खास बात यह रही कि इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही थी और इसके खिलाफ वेस्टइंडीज ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही. हालांकि, इसके बाद कोई भी आईसीसी ट्रॉपी जीतने में टीम सफल नहीं हो पाई है.
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्र्लियाई टीम के कप्तान रहे रिकी पोटिंग इस ट्रॉफी को दो बार जीतने में सफल रहे हैं. साल 2006 में भारत में खेले गए टूर्नामेंट में कंगारुओं ने वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीतने का काम किया था. इसके बाद साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका में न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का काम किया और इस दौरान भी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ही थे.
महेन्द्र सिंह धोनी
साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था और भारत ने इंग्लैंड को हराकर आखिरी बार खिताब अपने नाम किया था और उसके बाद से सूखा पड़ा है. बारिश से प्रभावित रहे मैच में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को हराकर धोनी की कप्तानी में इस ट्रॉफी को जीतने का काम किया था.
सरफराज खान
साल 2017 में एक बार फिर भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई और इस दौरान स्कोर को डिफेंड करने के काफी मजबूत इरादे दिखाने की कोशिश की थी. हालांकि, सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को 180 रनों के भारी अंतरों से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 से पहले फिर बौखलाया पाकिस्तान! लाहौर स्टेडियम में किया ये कांड