ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत ने वहां खेलने से इंकार दिया और काफी विवादों के बाद ICC ने हाइब्रिड मॉडल में ट्रॉफी को आयोजित करवाने का फैसला किया.
ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आयोजन समाप्त हो चुका है. लेकिन दुबई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी की सुर्खियां अभी बनी हुई है और इंग्लैंड के कुछ दिग्गजों समेत कई क्रिकेटरों ने आरोप लगाया है कि टीम इंडिया एक जगह खेलने की वजह से इस खिताब को जीतने में सफल हुई है. इसी कड़ी में वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स (Andy Roberts) ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे मेगा टूर्नामेंट का उदाहरण देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर भारत का पक्ष लेने का गंभीर आरोप लगाया.
भारत खेलने के लिए करना पड़ा ट्रेवल
मामला यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत ने वहां खेलने से इंकार दिया और काफी विवादों के बाद ICC ने हाइब्रिड मॉडल में ट्रॉफी को आयोजित करवाने के लिए दुनिया भर की क्रिकेट टीमों के बीच आम सहमति बनाने का काम किया. इस मॉडल के तहत टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के सारे मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले थे. वहीं, दूसरी टीमों को भारतीय टीम के खिलाफ खेलने के लिए पाकिस्तान से दुबई के बीच काफी लंबा ट्रेवल करना पड़ा. इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने भी नाराजगी जाहिर की थी और अब वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ने ICC पर गुस्सा निकाला है.

एंडी रॉबर्ट्स जारी किया बयान
वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने कहा कि दुनिया के क्रिकेट में कुछ तो बदलाव होना चाहिए भारत हमेशा सबकुछ हासिल नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि ICC को कभी-कभी इंडिया को भी न कहना सीख लेना चाहिए. भारत को साल टी-20 विश्व कप 2024 में भी काफी फायदा मिला था क्योंकि उसको पता था कि सेमीफाइनल कहां पर खेलना जाएगा. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया को कहीं भी यात्रा नहीं करनी पड़ी. एक टीम टूर्नामेंट के दौरान यात्रा क्यों नहीं कर सकती है? उन्होंने आगे कहा कि यह बिल्कुल भी उचित नहीं है और न ही एक समान क्रिकेट का मैदान है. मुझे पता है कि भारत के पास बहुत पैसा है लेकिन क्रिकेट पूरी दुनिया का खेल है.

यह भी पढ़ें- विदेशी हसीना के साथ दिखा एक बार शिखर धवन का जलवा, मिस्ट्री गर्ल ने उड़ाए फैंस के होश; देखें वायरल वीडियो