ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने वाली टीम को ICC ने प्राइज मनी देने का एलान किया है. साथ ही सातवें और आठवें पर स्थान प्राप्त करने वाली टीम को भी इनाम दिया जाएगा.
ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत होने से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ICC ने चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलने वाली टीमों के लिए प्राइज मनी का एलान कर दिया गया है. साल 2017 के मुकाबले प्राइज मनी में 53 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. ICC Champions Trophy में विजेता टीम को इस बार 6.9 (60 करोड़ रुपये) मिलियन डॉलर प्राइज मनी दी जाएगी. वहीं, चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने वाली टीम को करीब 2.2 मिलियन यानी 20 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें दौड़ में शामिल हैं और अब देखना होगा कि कौन-सी टीम इस ऐतिहासिक खिताब को जीत कर अपने देश लेकर जाती है.
मैच खेलने वाली टीम को मिलेगी राशि
वहीं, विजेता के बाद उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़) की इनामी राशि मिलेगी. इसके बाद सेमीफाइनल में हारने वाले दो टीमों को भारी राशि दी जाएगी. जो टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी उन्हें 5 लाख 60 हजार डॉलर मिलेंगे. इस तरह टॉप चार में पहुंचने वाली टीमों को भारी भरकम राशि मिलेगी. दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी में कड़े मुकाबले के बीच ICC ने हर मुकाबले में खिलाड़ियों को बड़ी धन राशि देने का एलान किया है. वैसे हर Champions Trophy में ICC ऐसा इंतजाम करती है कि टूर्नामेंट के प्रत्येक मुकाबले में टीमों को फायदा मिल सके इसी बीच ग्रुप स्टेज में जीतने वाली टीम को हर एक मुकाबले में करीब 30 लाख रुपये की धन राशि दी जाएगी.
7-8वें स्थान वाली टीम को भी मिलेगी राशि
इसके अलावा जो टीमें 5 और 6वें स्थान पर रहेंगी उनको 3 लाख 50 हजार से ज्यादा राशि मुहैया कराई जाएगी. वहीं, सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीम को करी 1 लाख 40 हजार डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी. साथ ही टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीम को कुछ न कुछ इनामी राशि दी जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीम को अलग से करीब 1 लाख 25 हजार डॉलर दिए जाएंगे. साथ ही टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे. मामला यह है कि इस टूर्नामेंट की होस्टिंग इस बार पाकिस्तान में है और भारत वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जानें से मना कर दिया. इसके बाद काफी दौर की बातचीत के बाद पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में ट्रॉफी आयोजित करने के लिए मान गया.
यह भी पढ़ें- भारतीय मैदान पर दिखेगी नई League, एशिया के क्रिकेटर पर रहेगा फोकस; देखें पूरा शेड्यूल