Home Latest IPL इतिहास के 5 ऐसे विवाद जिन्हें जानकर होगी हैरानी, किसी ने जड़ा थप्पड़ तो किसी ने की गद्दारी

IPL इतिहास के 5 ऐसे विवाद जिन्हें जानकर होगी हैरानी, किसी ने जड़ा थप्पड़ तो किसी ने की गद्दारी

by Live Times
0 comment
IPL Controversies : IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. वहीं, फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इसके पहले IPL में कई सारे विवाद सामने आ चुके हैं. आइए जानतें हैं इनके बारे में.

IPL Controversies : IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. वहीं, फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. इसके पहले IPL में कई सारे विवाद सामने आ चुके हैं. आइए जानतें हैं इनके बारे में.

IPL Controversies : बस कुछ ही दिनों में क्रिकेट लवर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज हो जाएगा. IPL का ये 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो जाएगा. वहीं, फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. पहला मुकाबला ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. वहीं, इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों के बीच 74 मुकाबले खेले जाएंगे. IPL का इतिहास जितना रोचक है, उतना विवादों में भी रहा है. चलिए जानते हैं IPL के खास 5 विवादों के बारे में.

IPL के फाउंडर को दिखाया बाहर का रास्ता

Lalit Modi

सबसे बड़ा विवाद ये है कि IPL के फाउंडर यानी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत करने वाले ललित मोदी को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उन्होंने इसकी शुरुआत करने के लिए कड़ी मेहनत की थी. शुरू के 3 सीजन में ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. यहां बता दें कि ललित मोदी पर IPL के आर्थिक मामले में गड़बड़ करने का आरोप लगाया गया था. इसकी वजह से उनको लीग से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. ललित मोदी को राजस्थान रॉयल्स और किंग्स11 पंजाब टीम की संदेहास्पद नीलामी, सोनी के साथ ब्रॉडकास्ट डील में झोल के साथ ही 5 बड़े मामलों में आरोपी माना गया था.

भज्जी ने श्रीसंत को जड़ा थप्पड़

Harbhajan Singh slapped Sreesanth Incident - Live Times

IPL 2013 सीजन में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के विवाद की वजह से चर्चा का विषय बन गए थे. इस सीजन की शुरुआत के 12वें दिन मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद श्रीसंत ने हरभजन सिंह को ‘हार्ड लक’ कहा. फिर क्या था इस शब्द को सुनते ही हरभजन सिंह भड़क उठे और उन्होंने श्रीसंत को भरे मैदान में थप्पड़ जड़ दिय था, जिसके बाद वह रोते दिखें थे. उनके इस हरकत की वजह से उन्हें पूरे सीजन में बैन कर दिया गया था.

जडेजा पर लगा एक साल का बैन

IPL slaps one year ban on Ravindra Jadeja - Live Times

IPL में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी अक्सर ही लुभावने का ऑफर देती रहती हैं. कई बार खिलाड़ी इस जाल में फंस जाते हैं तो कई अपने टीम के साथ ईमानदार बने रहते हैं. ऐसे ही एक मामले में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर सामने आया था. जब वो राजस्थान रॉयल्स से खेलते थे. तब वो अपनी फ्रेंचाइजी को बताए बगैर मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने का करार कर रहे. जब इस बात की भनक राजस्थान फ्रेंचाइजी और IPL गवर्निंग काउंसिल को लगी तो उन्होंने इसकी जांच शुरू की. इसके बाद जडेजा को दोषी पाया गया और उन पर एक साल का बैन लगा. 2011 सीजन में कोच्चि टस्कर्स केरल से जुड़ने के बाद फिर जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. 

फिक्सिंग-सट्टेबाजी में सामने आया 3 खिलाड़ी का नाम

When names of 3 players surfaced in fixing-betting - Live Times

IPL 2013 सीजन फिक्सिंग और सट्टेबाजी के लिए जाना जाता है. उस दौरान फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ी एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला का नाम सामने आया था. इन सभी पर केस चला और दोषी भी पाए गए. इसके बाद BCCI ने इन खिलाड़ियों को IPL से हमेशा के लिए बैन कर दिया. इसके अलावा सट्टेबाजी के मामले में BCCI ने चेन्नई के मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ और राजस्थान के मालिक राज कुंद्रा को दोषी पाया गया. इसके बाद से दोनों टीमों को 2-2 साल के लिए बैन कर दिया गया था.

विराट और गंभीर भिड़े

Full fight between Virat Kohli and Gautam Gambhir - Live Times

क्रिकेट के स्टार प्लेयर विराट कोहली और गौतम गंभीर भी विवादों से दूर नहीं रह पाए. वहीं, एक सीजन तो ऐसा रहा, जब एक मैच के दौरान यह दोनों के बीच भिड़त देखने को मिली. इनके बीच जमकर नोकझोंक देखने को मिली. यह विवाद भी काफी चर्चाओं में रहा था. वहीं, 2023 सीजन में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 18 रनों से हराया था. इस मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान ही विराट कोहली और लखनऊ टीम के गेंदबाज नवील उल हक से दोबारा भिड़त हई. इस बीच विराट की गौतम से भी तीखी बहस हुई.

यह भी पढ़ें: 9 महीने बाद सुनीता और बुच ने महसूस की धरती की गैविटी, पहली झलक में मुस्कुराते दिखीं विलियम्स

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00