Gukesh D : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा शतरंज की दुनिया से जुड़ी मशहूर हस्तियों ने भी टोरंटो (Canada) में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश को बधाई दी है. गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नकामूरा से आखिरी दौर में ड्रॉ खेलकर टूर्नामेंट जीता और 17 साल की उम्र में सबसे युवा वर्ल्ड चैलेंजर भी बन गए हैं.
23 April, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा है कि भारत को फिडे कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने डी. गुकेश पर गर्व है. उन्होंने गुकेश की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘टोरंटो में हुए टूर्नामेंट में गुकेश की शानदार उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण की मिसाल है. उनके असाधारण प्रदर्शन और टॉप तक के सफर से लाखों को प्रेरणा मिलेगी. रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के जरिए गुकेश को बधाई दी.
टोरंटो में भारत का भूकंप आया
उन्होंने लिखा- बधाई. टोरंटो में भारत का भूकंप आया और अब टेक्टोनिक प्लेट्स खिसक जाएंगी क्योंकि 17 साल के गुकेश वर्ल्ड चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को इस साल के आखिर में होने वाले मुकाबले में चुनौती देंगे. पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन और गुकेश से पहले कैंडिडेट्स खिताब जीतने वाले इकलौते भारतीय विश्वनाथन आनंद इस युवा को सबसे पहले बधाई देने वाले लोगों में शामिल थे.
गुकेश ने 12 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर खिताब किया हासिल
यहां पर बता दें कि गुकेश 12 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल करने वाले इतिहास के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और रूस के ग्रैंडमास्टर व्लादिमीर क्रैमनिक ने गुकेश को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए भी बधाई दी. इस जीत के साथ गुकेश ने दिग्गज गैरी कास्परोव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को बेहतर किया. रूस के इस महान खिलाड़ी ने 1984 में 22 साल की उम्र में अपने ही देश के अनातोली कारपोव से भिड़ने के लिए क्वालीफाई किया था.
चेन्नई का ये युवा खिलाड़ी साल के आखिर में खिताब के लिए मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से भिड़ेगा. वहीं महिला वर्ग में दूसरे नंबर पर रही भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने लिखा- ‘डी. गुकेश को सबसे युवा चैलेंजर बनने पर बधाई.’
ये भी पढ़ें:- मुकेश दलाल ही नहीं कई दिग्गज नेताओं ने भी जीता है निर्विरोध चुनाव, सीएम और पूर्व सीएम की पत्नी भी हैं शामिल