Mohammed Shami: BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भारतीय क्रिकेट टीम में जल्द ही वापसी होगी.
19 August, 2024
Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर एक गुड न्यूज सामने आई है. टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेला था. इस टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हो गए थे. इसके बाद मोहम्मद शमी ने इस साल की शुरुआत में टखने की सर्जरी करवाई थी. मोहम्मद शमी फिलहाल फिट दिख रहे हैं. BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि मोहम्मद शमी अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
11 अक्टूबर से शुरू हो रहा रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी का नया सीजन 11 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. मोहम्मद शमी को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल सकते हैं. 11 अक्टूबर को बंगाल का मुकाबला उत्तर प्रदेश से होगा. वहीं, 18 अक्टूबर को बिहार से होगा. मोहम्मद शमी इन दो मैचों में किसी एक मैच में खेल सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं टेस्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से 3 टेस्ट मैचों की सीराज होनी है. 16 अक्टूबर को पहला टेस्ट, दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर और तीसरा टेस्ट 1 नवंबर को खेला जाएगा. अगर मोहम्मद शमी अपनी मैच फिटनेस साबित करने में सफल हो जाते हैं तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है.