Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के स्पिन अटैक को लेकर बड़ी बात कही है.
18 September, 2024
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के स्पिन अटैक को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि टेस्ट और वनडे में बहुत अंतर होता है. गौतम गंभीर ने कहा कि टीम के बल्लेबाज बांग्लादेश के स्पिन अटैक को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी बल्लेबाजी में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी का सामना करने की ताकत है. दरअसल, टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टीम के बल्लेबाजों के साथ- साथ अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की.
बुमराह, अश्विन और जडेजा की तारीफ की
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत एक समय बल्लेबाजी के प्रति जुनूनी देश था. लेकिन जसप्रीत बुमराह, शमी, अश्विन और जडेजा ने इसे गेंदबाजों का खेल बना दिया है. गौतम गंभीर ने जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा कि वह दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं. गौतम गंभीर ने कहा कि हमारे टीम के सारे गेंदबाज पूरी तरह से फिट हैं.
2 टेस्ट और 3 T-20 मैचों की है सीरीज
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 2 टेस्ट और 3 T-20 मैचों की सीरीज खेलेनी है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 सितंबर से पहले टेस्ट मैच से हो रही है. पहला टेस्ट चेन्नई के एमए चिदंबरम मैदान पर खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच कानपुर में होगा. इसके बाद T-20 मैचों की सीरीज शुरू होगी. 6 अक्टूर को पहला T-20 ग्वालियर में होगा. 9 और 12 अक्टूबर को दूसरा और तीसरा T-20 मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: ‘बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे’, रोहित शर्मा बोले- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से हर मुकाबला अहम