Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने वीडियो पोस्ट कर KKR प्रशंसकों के साथ एक भावनात्मक संदेश साझा किया है.
17 July, 2024
Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए हेड कोच और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी KKR को विदाई देते हुए एक भावुक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने KKR के फैंस को कहा- ‘जब तुम मुस्कुराते हो तो मैं मुस्कुराता हूं, जब तुम रोते हो तो मैं रोता हूं, जब तुम जीतते हो तो मैं जीतता हूं, मैं आप पर विश्वास करता हूं और आपके साथ हो जाता हूं. मैं आप में से एक हूं. मैं आपके संघर्षों को जानता हूं और मुझे पता है कि यह कहां दर्द देता है?’
गौतम गंभीर का IPL करियर
गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक खिलाड़ी के रूप में 2012 और 2014 में 2 बार IPL की ट्रॉफी दिलाई. वहीं, 2024 में एक मेंटर के रूप में तीसरी बार भी ट्रॉफी दिलाई. गौतम गंभीर IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स के भी कप्तान रहे. उन्होंने IPL के करियर में 154 मैचों में कुल 4217 रन बनाए हैं. 93 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है.
टीम इंडिया के बने हेड कोच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविण का कार्यकाल खत्म हो गया. BCCI के सचिव जय शाह ने नए हेड कोच के तौर गौतम गंभीर का एलान किया है. हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका दौरे से शुरू हो जाएगा. उनका कार्यकाल 2027 तक चलेगा. उनके कार्यकाल के दौरान भारत 5 ICC ट्रॉफी में हिस्सा लेगा.