IND VS AUS Hockey Match : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पेरिस ओलंपिक से पहले पांच मैचों की श्रृंखला खेली जानी है. ये सीरीज एक तरह से चुनौती के रूप में देखी जा रही है. जहां एक तरफ भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं तो दूसरी तरफ उसे बड़े टूर्नामेंट खेलने से पहले अपनी चुनौतियों से सामने करने का मौका मिलेगा.
06 April, 2024
IND VS AUS Hockey Match : भारतीय पुरुष हॉकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी बीच अपनी तैयारियों को और बेहतर करने के लिए शनिवार (4 अप्रैल, 2024) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तहत पहला मुकाबला खेलने के लिए दोनों टीम मैदान में उतरेगी. इस सीरीज में भारत को पेरिस ओलंपिक खेलने से पहले अपनी ताकत दिखाने के साथ कमजोरी को पहचानने का मौका मिलेगा.
अग्नि परीक्षा की तर्ज पर होगी सीरीज
सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि ये सीरीज उनकी टीम के लिए ‘अग्नि परीक्षा’ की तरह होगी. उन्होंने कहा कि टीम अपने गेम प्लान को बेहतर तरीके से लागू करने पर फोकस करेगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से दी जाने वाली चुनौतियों से हरसंभव निपटने की रणनीति तैयार करेंगे. इंडियन हॉकी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा चुनौतियों से भरा रहा है. भारत ने आखिरी बार 2014 में हॉकी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. बता दें कि पेरिस ओलंपिक के हॉकी मुकाबलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक ही ग्रुप में हैं. ऐसे में एक-दूसरे की ताकत और कमजोरियों को पता लगाने का ये अच्छा मौका है. ओलंपिक टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीमें इसी ग्रुप में शामिल हैं.
प्रो लीग में भारतीय टीम नें किया कमाल का प्रदर्शन
आपको बताते चलें कि इंडिया ने आखिरी बार टेस्ट श्रृखला वर्ष 2014 में अपने नाम की थी. वहीं फरवरी के महीने में एफआईएच प्रो लीग में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. भारत ने प्रो लीग के चार में से तीन मैच जीतकर टूर्नामेंट में वापसी की थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. पेरिस ओलंपिक से पहले दोनों टीमों के बीच एक बार फिर मुकाबले होंगे और आंकने का भी मौका मिलेगा.