Aus vs Eng : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मुकाबले में इंग्लैंड की हार के बाद सेमीफाइनल में जाने को लेकर सवाल खड़ा हो गया है. इसी बीच अंग्रेजी टीम को अपने दो मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने हैं.
Aus vs Eng : चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है. इस टूर्नामेंट में शनिवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने भी आगाज किया. चैंपियंस ट्रॉफी में हाई स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे सफल चेज करते हुए इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड बीते कुछ समय से ज्यादा खास क्रिकेट नहीं खेल रही है और इस हार को भी उसी कड़ी के साथ जोड़ा जा रहा है. इसके अलावा कंगारुओं के सामने हार के बाद अंग्रेजी टीम की सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें काफी कम हो गई है क्योंकि उसके लिए आने वाले दो मुकाबले काफी चुनौतीपूर्ण माने जा रहे हैं.
बेन डकेट ने खेली शानदार पारी
लाहौर में खेले गए टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में 700 से ज्यादा रन बनाए गए और इस दौरान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान 356 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने 165 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जोश इंग्लिस ने नाबाद 120 रन ठोक दिए. दूसरी तरफ से टूर्नामेंट में ग्रुप-बी पर नजर दौड़ाए तो टॉप पर दक्षिण अफ्रीका टीम बनी हुई है और इस ग्रुप से सभी टीमों ने अपना एक-एक मुकाबला खेल लिया है.
क्या सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड को अभी अपने बचे हुए दो मुकाबले दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने हैं. अंग्रेजी टीम के लिए सबसे बड़ी सफलता यही होगी कि वह दोनों टीमों को अच्छे रनों के अंतर से हरा दें, क्योंकि अगर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से रन रेट को लेकर मामला फंस जाए तो अंग्रेजी टीम बाजी मारकर ले जाए. अब अगले दो मुकाबले की हार-जीत ही इंग्लैंड का भविष्य तय करेगी कि वह सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाएगी या नहीं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो वह सीधा सेमीफाइनल का टिकट पकड़ लेगी.
यह भी पढ़ें- चैम्पियंस ट्राफी के लिए तैयार धुरंधर, रोहित और विराट पर टिकी नजरें; पाकिस्तान के खिलाफ क्या है स्कोर